ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशाें काे किया गिरफ्तार, सवारी बनकर लूटी थी कैब

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 10:49 PM IST

दिल्ली एनसीआर में कैब बुक कराकर कार लूटने वाले गैंग के तीन बदमाशाें काे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सेंट्रल जोन के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटी हुयी कार बरामद की गयी.

कैब
कैब

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक तीन की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशाें काे गिरफ्तार (Noida taxi robber arrested) किया. उनकी निशानदेही पर कंपनी की लूटी कार, आधी कटी एक बाइक, लूटा हुआ मोबाइल फाेन, एक पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस और चाकू के बरामद किया गया.
नौ अगस्त को एक एप से लगजरी कार को राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद से हल्दौनी मोड नोएडा के लिये बुक (cab car robbed) कराया गया था.

तीन लाेग उसमें सवार हुए. पिस्टल दिखाकर कार को एसीई गोल चक्कर से खेडा चौगानपुर के मध्य़ रोड पर टैक्सी लूट ली. पुलिस ने जांच के बाद बदमाशों को रात में एटीएस गोल चक्कर से डीपीएस रोड की तरफ जाने वाले श्मशान घाट के पास से तीनों बदमाश रवि शर्मा, सचिन और कोमल को पुलिस मुठभेड़ (police encounter in noida) के बाद गिरफ्तार कर लिया.

नोएडा पुलिस ने तीन बदमाशाें काे गिरफ्तार किया

इसे भी पढ़ेंः तीन माह पहले हुई चोरी का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

सेंट्रल जोन के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटी हुयी कार बरामद की गयी. आधी कटी हुई कार भी मिली. अभियुक्तों द्वारा दिल्ली में दाे तीन जगहाें पर इसी प्रकार अन्य कारें लूट कर कारों को कटवाकर सामान बेचना बताया है. गिरफ्तार बदमाशों का एक संगठित गैंग है जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कार लूटने (cab car robbed) की घटना को अंजाम देते थे. इनलाेगाें ने बताया कि तौफिक के लिए कार लूटता था. पुलिस फिलहाल तौफिक की तलाश कर रही है.


नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक तीन की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशाें काे गिरफ्तार (Noida taxi robber arrested) किया. उनकी निशानदेही पर कंपनी की लूटी कार, आधी कटी एक बाइक, लूटा हुआ मोबाइल फाेन, एक पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस और चाकू के बरामद किया गया.
नौ अगस्त को एक एप से लगजरी कार को राजनगर एक्सटेंशन गाजियाबाद से हल्दौनी मोड नोएडा के लिये बुक (cab car robbed) कराया गया था.

तीन लाेग उसमें सवार हुए. पिस्टल दिखाकर कार को एसीई गोल चक्कर से खेडा चौगानपुर के मध्य़ रोड पर टैक्सी लूट ली. पुलिस ने जांच के बाद बदमाशों को रात में एटीएस गोल चक्कर से डीपीएस रोड की तरफ जाने वाले श्मशान घाट के पास से तीनों बदमाश रवि शर्मा, सचिन और कोमल को पुलिस मुठभेड़ (police encounter in noida) के बाद गिरफ्तार कर लिया.

नोएडा पुलिस ने तीन बदमाशाें काे गिरफ्तार किया

इसे भी पढ़ेंः तीन माह पहले हुई चोरी का नोएडा पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

सेंट्रल जोन के डीसीपी राजेश एस ने बताया कि तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटी हुयी कार बरामद की गयी. आधी कटी हुई कार भी मिली. अभियुक्तों द्वारा दिल्ली में दाे तीन जगहाें पर इसी प्रकार अन्य कारें लूट कर कारों को कटवाकर सामान बेचना बताया है. गिरफ्तार बदमाशों का एक संगठित गैंग है जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में कार लूटने (cab car robbed) की घटना को अंजाम देते थे. इनलाेगाें ने बताया कि तौफिक के लिए कार लूटता था. पुलिस फिलहाल तौफिक की तलाश कर रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.