नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 30 स्थित नोएडा के जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसमें लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जिया उड़ाईं. ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
वहीं जिला अस्पताल की सीएमएस का कहना है कि हमें पिछले दो दिन से वैक्सीन की कम खुराक मिल रही थी. आज हमें तीन हजार डोज़ मिले हैं. हमने नये टीका केंद्र भी बनाए हैं. जहां हमारे स्टाफ कोविड नियमों के पालन के लिए लोगों को लगातार जागरूक कर रहे हैं.
बता दें सरकार वेक्सीनेशन को लेकर लगातार अभियान चला रही है . लेकिन दूसरी तरफ वैक्सीन की कमी भी देखी जा रही है. किसी-किसी दिन वैक्सीन नहीं होती है. वहीं जब वैक्सीन की डोज आती है तो इंतजार कर रहे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है. इसके अलावा पहले कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद नंबर आने पर ही वैक्सीन लगती थी. लेकिन अब आधार कार्ड के जरिए वैक्सीन लगवाई जा सकती है. ऐसे में प्रशासन के पास भीड़ का कोई नियंत्रण नहीं है और वेक्सीनेशन के लिए लोग कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए लाइन में लगे रहते हैं.
नोएडा के जिला अस्पताल में पहले भी ऐसी लापरवाही देखने को मिली है. लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन हालातों को देखते हुए भी असहाय बना रहता है. पिछले दिनों जिला अस्पताल में उमड़ी भीड़ पर जिला अस्पताल को ऑर्डिनेटर आलोक पांडेय का कहना था कि प्रशासन की इतनी कोशिश करने के बाद भी लोग सुनने को तैयार नहीं हैं. वहीं जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे लोगों का कहना है कि भारी भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नामुमकिन है.