ETV Bharat / city

मॉनसूनी सीजन में बच्चों पर बीमारी का खतरा, पैरेंट्स को रखना होगा विशेष ख्याल - मानसून के सीजन में होने वाली बारिश

मानसून के सीजन में होने वाली बारिश और उसके साथ फैलने वाली बीमारियों को लेकर नोएडा जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर अभिषेक दुबे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अब बदलते हुए मौसम में बारिश होना और बच्चों का घर से बाहर निकलना कहीं न कहीं बीमारी को दावत देता है. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है.

Noida District hospital doctor talks exclusively with ETV India
डॉक्टर अभिषेक दुबे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 2:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 30 स्थित राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर अभिषेक दुबे ने बताया कि कोरोना के बीच बारिश से होने वाले तमाम बीमारियों से अगर अपने छोटे बच्चों को सुरक्षित रखना है तो आपको अपने निगरानी में ही बच्चों को रखना होगा. अन्यथा बच्चे बीमारी का शिकार हो सकते हैं.

डॉक्टर अभिषेक दुबे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की

ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिला अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक दुबे ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अब बदलते हुए मौसम में बारिश होना और बच्चों का घर से बाहर निकलना कहीं न कहीं बीमारी को दावत देता है. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. तभी हम अपने बच्चे को बीमारियों से बचा पाएंगे.

डॉक्टर अभिषेक दुबे ने बताया कि इस मौसम और महामारी के दौर में बिना मास्क के अपने बच्चों को आप घर से बाहर न जाने दे. अगर बच्चे खेलने या किसी काम से घर से बाहर जा रहे हैं तो उन्हें मास्क लगाकर भेजें. वहीं जब वह बाहर से खेल कर या अन्य किसी काम से लौटे तो उनका हाथ अच्छे से साबुन से जरूर धुलवाएं. साथ ही सेनीटाइज करने का भी काम करें. किसी भी व्यक्ति के आने पर तुरंत बच्चों को उनके संपर्क में न जाने दें. बच्चों के साथ की गई जरा सी लापरवाही उन्हें बीमार बना सकती है. ऐसे में गार्जियन का यह फर्ज है कि वह अपने बच्चों पर नजर बनाकर रखें.


डॉक्टर अभिषेक दुबे ने आगे कहा कि इस मौसम में बीमारियों के फैलने के खतरे और बढ़ जाते हैं. इसलिए बच्चों को पूरे कपड़े पहना कर रखने की जरूरत है. साथ ही बदलते मौसम में बच्चे खास तौर पर वायरल के शिकार होते हैं. जिससे बच्चों की इम्युनिटी कमजोर पड़ जाती है. इसलिए जरा सी भी परेशानी हो और बच्चा बीमार दिखे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें और उचित समय पर उचित इलाज जरूर कराएं.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 30 स्थित राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर अभिषेक दुबे ने बताया कि कोरोना के बीच बारिश से होने वाले तमाम बीमारियों से अगर अपने छोटे बच्चों को सुरक्षित रखना है तो आपको अपने निगरानी में ही बच्चों को रखना होगा. अन्यथा बच्चे बीमारी का शिकार हो सकते हैं.

डॉक्टर अभिषेक दुबे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की

ईटीवी भारत से खास बातचीत में जिला अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक दुबे ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अब बदलते हुए मौसम में बारिश होना और बच्चों का घर से बाहर निकलना कहीं न कहीं बीमारी को दावत देता है. ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. तभी हम अपने बच्चे को बीमारियों से बचा पाएंगे.

डॉक्टर अभिषेक दुबे ने बताया कि इस मौसम और महामारी के दौर में बिना मास्क के अपने बच्चों को आप घर से बाहर न जाने दे. अगर बच्चे खेलने या किसी काम से घर से बाहर जा रहे हैं तो उन्हें मास्क लगाकर भेजें. वहीं जब वह बाहर से खेल कर या अन्य किसी काम से लौटे तो उनका हाथ अच्छे से साबुन से जरूर धुलवाएं. साथ ही सेनीटाइज करने का भी काम करें. किसी भी व्यक्ति के आने पर तुरंत बच्चों को उनके संपर्क में न जाने दें. बच्चों के साथ की गई जरा सी लापरवाही उन्हें बीमार बना सकती है. ऐसे में गार्जियन का यह फर्ज है कि वह अपने बच्चों पर नजर बनाकर रखें.


डॉक्टर अभिषेक दुबे ने आगे कहा कि इस मौसम में बीमारियों के फैलने के खतरे और बढ़ जाते हैं. इसलिए बच्चों को पूरे कपड़े पहना कर रखने की जरूरत है. साथ ही बदलते मौसम में बच्चे खास तौर पर वायरल के शिकार होते हैं. जिससे बच्चों की इम्युनिटी कमजोर पड़ जाती है. इसलिए जरा सी भी परेशानी हो और बच्चा बीमार दिखे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें और उचित समय पर उचित इलाज जरूर कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.