नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के सेक्टर 39 स्थित प्राधिकरण द्वारा 344 करोड़ की लागत से एक अस्पताल बनाया गया था, जिसे जिला अस्पताल घोषित किया जाना था, लेकिन इसी बीच कोरोना महामारी की जोरदार दस्तक ने जिला अस्पताल खोलने की कवायद पर पानी फेर दिया. इसके चलते नोएडा को जिला अस्पताल की जगह कोविड अस्पताल के रूप में खोल दिया गया, जहां कोरोना के दौरान इतने मरीज भर्ती हुए कि भर्ती होने के लिए लोगों को लाइन लगानी पड़ी. धीरे-धीरे मरीजों की संख्या कम होती गई और अब अस्पताल को जिला अस्पताल में बदलने की कवायद फिर शुरू हो गई है.
इस अस्पताल का उद्घाटन वर्ष 2020 में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. अस्पताल की सीएमएस का कहना है कि मरीज अब ना के बराबर यहां पर भर्ती है. शासन का आदेश आने के साथ ही कोविड अस्पताल को जिला अस्पताल में तब्दील कर दिया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि 1 अप्रैल के बाद से नोएडा कोविड अस्पताल में आम मरीजों को भी भर्ती करना शुरू कर दिया जाएगा. वर्तमान समय में नोएडा कोविड अस्पताल में महज 1 मरीज भर्ती है. वहीं अस्पताल के सूत्रों की माने तो नोएडा कोविड अस्पताल का नाम बदलकर जिला अस्पताल रख दिया जाएगा.