नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर-27 में स्थित ESI अस्पताल में आग लगने से अफरातफरी मच गई. मरीजों और तीमारदारों को बाहर निकाला गया तो वहीं फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. राहत की बात ये है कि अस्पताल से सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए.
शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट तौर पर पता नहीं चल सका है. लेकिन ये बताया जा रहा है कि इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और धीरे-धीरे ये आग पूरे अस्पताल में फैल गई. बड़ी संख्या में आज मरीज ऑपरेशन के लिए अस्पताल पहुंचे थे.फायर विभाग के सीएफओ ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.
160 करोड़ की लागत से बना है अस्पताल
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 27 में 10 एकड़ जमीन पर 160 करोड़ रुपये की लागत से 400 बेड का मॉडल अस्पताल तैयार किया गया है. जहां मजदूरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलती हैं. 27 मई 2011 को केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव प्रभात चंद चतुर्वेदी ने इसका लोकार्पण किया था.