नई दिल्ली/नोएडा: कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने नोएडा के थाना सेक्टर-20 में तहरीर दी है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ एक पत्रकार की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. उसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. लॉकडाउन के दौरान इस तरह के आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो कांग्रेस के लोग धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बलिदान का दूसरा नाम सोनिया गांधी है.
कांग्रेसी नेताओं ने पत्रकार की गिरफ्तारी की मांग की
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिये कही गई गलत टिप्पणी को लेकर एक पत्रकार के खिलाफ नोएडा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विरेन्द्र गुड्डू के नेतृत्व में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत लेकर गौतमबुद्ध नगर कांग्रेस अध्यक्ष शहाबुद्दीन के साथ रामकुमार तंवर पीसीसी ,प्रमोद शर्मा पीसीसी, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र अम्बावत, अशोक शर्मा पीसीसी मौजूद रहे. कांग्रेस के नेताओं ने पत्रकार की गिरफ्तारी की मांग की है और कहा कि गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक विरोध जारी रहेगा.
गिरफ्तारी की मांग
नोएडा के महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी त्याग की मूर्ति हैं. जिनका सब को सम्मान करना चाहिए. जिनके ऊपर कोई आरोप नहीं है. उनके ऊपर इस तरह का आरोप लगाना मर्यादा के खिलाफ है और इसकी हम पूरी निंदा करते हैं. साथ ही निंदा करने वाले की गिरफ्तारी की मांग करते हैं.