नई दिल्ली/नोएडा: यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे कांग्रेस पदाधिकारियों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में नोएडा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कमेटी का गठन किया गया है. शहर कांग्रेस कमेटी की नोएडा कार्यकारणी के 32 पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश महासचिव और प्रभारी मेरठ मंडल वीरेंद्र सिंह 'गुड्डू' और प्रदेश सचिव मनिन्दर सूद ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी कार्यकर्ताओं में से एक होगा और चुनाव से एक साल पहले प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी.
नोएडा कार्यकारणी के 32 सदस्य
अध्यक्ष - शहाबुद्दीन
कोषाध्यक्ष - संजय तनेजा
उपाध्यक्ष - ललिता अवाना, प्रमोद शर्मा, डॉक्टर सीमा, चरण सिंह यादव और राजकुमार भारती
महासचिव - पवन शर्मा, मधुराज, सोविन्द्र अवाना, रिजवान चौधरी, अशोक शर्मा, एस.एस सिसोदिया, जितेंद्र अम्बावत, सतवीर मकवाना
सचिव - कदीर खान, इंद्रजीत तिवारी, दयाशंकर पांडे, विक्रम चौधरी, बीरो देवी, इमरान सुबेर, उपदेश श्रीवास्तव, हरेंद्र शर्मा, कुशल पाल बघेल, रामचंद्र गुप्ता, गुड़िया चौहान, यतेंद्र शर्मा, सुखवीर सिंह गुर्जर, सैयद मजहर हुसैन, संदीप सिंह, विनोद शर्मा और नरेंद्र भाटी
नहीं होगी प्रत्याशी की पैराशूट एंट्री
विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार पैराशूट एंट्री से प्रत्याशी चुनाव लड़ने आते थे, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी रहती थी. लेकिन, इस बार प्रभारी मेरठ मंडल प्रेम सिंह गुड्डू ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि कार्यकर्ताओं के बीच सही प्रत्याशी रहेगा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पत्रकारों की हत्या हो रही, लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त, ये ऐसा रामराज्य है?