ETV Bharat / city

Auto Expo: मार्केट में जल्द ही आने वाला है पंखा लगा हेलमेट, जानिए इसकी खासियत - नोएडा ऑटो एक्सपो

ऑटो एक्सपो 2020 में लगे प्रदर्शनी में चार ऐसे साइज के हेलमेट आए हैं, जिसमें फैन लगा हुआ है. ये हेलमेट आने वाले तीन महीने में बाजार में आ जाएगा. जानिए आखिर क्या खास है इस हेलमेट में...

Noida Auto Expo 2020 Helmet has fan and bluetooth
मार्केट में जल्द ही आने वाला है पंखा लगा हेलमेट
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 10:23 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: अगर आप बाइक से लंबी ड्राइव करते हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि अब मार्केट में जल्द ही एयर स्मार्ट हेलमेट में आना वाला है.

मार्केट में जल्द ही आने वाला है पंखा लगा हेलमेट

दरअसल ऑटो एक्सपो 2020 में चल रहे गाड़ियों के महाकुंभ में एवोलेट कंपनी ने ऐसा हेलमेट बनाया है जो कि ना केबल आपको घुटन से छुटकारा दिलाएगा बल्कि आप बाइक चलाते समय आसानी से फोन को हेलमेट पहनकर भी फोन पर बात कर सकेंगे.

3 हजार होगी हेलमेट की कीमत
एवोलेट कंपनी ने एयर स्मार्ट हेलमेट में ना केबल बैटरी से चलने बाला फैन लगा हुआ है बल्कि ब्लूटूथ डिवाइस भी लगा हुआ है. जिसके जरिए आप हेलमेट पहनकर भी बात कर सकते हैं. हेलमेट की कीमत 3 हजार से शुरू होती है.

Noida Auto Expo 2020
हेलमेट में लगा है फैन

3 महीने में बाजार में होगा ये हेलमेट
वहीं एवोलेट कंपनी के शुवेंदेर ने बताया कि ये पहला हेलमेट है, जिसमें फैन लगा हुआ है. वहीं सुरक्षा की बात करें तो ये हेलमेट डुवल पॉली मैटेरियल से बना हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये हेलमेट आने वाले तीन महीने में बाजार में आ जायेगा.

नई दिल्ली/नोएडा: अगर आप बाइक से लंबी ड्राइव करते हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि अब मार्केट में जल्द ही एयर स्मार्ट हेलमेट में आना वाला है.

मार्केट में जल्द ही आने वाला है पंखा लगा हेलमेट

दरअसल ऑटो एक्सपो 2020 में चल रहे गाड़ियों के महाकुंभ में एवोलेट कंपनी ने ऐसा हेलमेट बनाया है जो कि ना केबल आपको घुटन से छुटकारा दिलाएगा बल्कि आप बाइक चलाते समय आसानी से फोन को हेलमेट पहनकर भी फोन पर बात कर सकेंगे.

3 हजार होगी हेलमेट की कीमत
एवोलेट कंपनी ने एयर स्मार्ट हेलमेट में ना केबल बैटरी से चलने बाला फैन लगा हुआ है बल्कि ब्लूटूथ डिवाइस भी लगा हुआ है. जिसके जरिए आप हेलमेट पहनकर भी बात कर सकते हैं. हेलमेट की कीमत 3 हजार से शुरू होती है.

Noida Auto Expo 2020
हेलमेट में लगा है फैन

3 महीने में बाजार में होगा ये हेलमेट
वहीं एवोलेट कंपनी के शुवेंदेर ने बताया कि ये पहला हेलमेट है, जिसमें फैन लगा हुआ है. वहीं सुरक्षा की बात करें तो ये हेलमेट डुवल पॉली मैटेरियल से बना हुआ है. साथ ही उन्होंने बताया कि ये हेलमेट आने वाले तीन महीने में बाजार में आ जायेगा.

Intro:हैलमेट को पहनकर नही आएगा पसीना

बाइक सवार होकर चलने के दौरान फोन पर कर सकेंगे बात

4 साइज में बनाया गया ये हैलमेट, अगले तीन महीने में बाजार में उपलब्धBody:अगर आप लम्बी ड्राइव बाइक से कर रहे है और आप को अपनी सुरक्षा के लिए हैलमेट लगाना भी जरुरी है पर गर्मी में हेलमेट पहनने के बाद घुटन महसूस करने के कारण हैलमेट पहनने में आना कानि करते है और बाइक चलाते समय किसी का फोन आ जाये तो आप हैलमेट पहनने के कारण कॉल को मिस कर देते है तो ये खबर आप के लिए देखना जरुरी है आप को बता दे कि ऑटो एक्सपो २०२० में चल रहे गाड़ियों के महा कुम्भ में एवोलेट कंपनी ने ऐसे हैलमेट बनाये है जो कि ना केबल आप को घुटन से छुटकारा दिलाएंगे बल्कि आप बाइक चलते समय आसानी से फोन को हैलमेट पहने हुए ही किसी से भी बात कर सकेंगे बिना किसी परेशानी के।

Conclusion:ऑटो एक्सपो में इस बार एवोलेट कंपनी ने एयर स्मार्ट हैलमेट बनाये है जिसमें ना केबल बैटरी से चलने बाला फैन लगा हुआ है बल्कि ब्लूटूथ डिवाइस लगा हुआ है जसके जरिये आप बिना बाइक को रोके ही किसी से भी बात कर सकते है। हैलमेट की कीमत ३ हजार से शुरू होती है /एवोलेट कंपनी के शुवेंदेर ने बताया कि ये हैलमेट पहला हैलमेट है जिसमे फैन लगा हुआ है। सुरक्षा की बात करे तो ये हैलमेट डुवल पॉली मटेरियल से बना हुआ है। ये हैलमेट आने वाले तीन महीने में बाजार में आ जायेगा।

बाईट/शुवेंदेर (मार्केटिंग हैड )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.