नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में अवैध रूप से पार्किंग करने वालों की खैर नहीं है. गलत तरीके से लोगों द्वारा वाहनों की पार्किंग किए जाने को लेकर नोएडा ट्रैफिक विभाग ने एक पहल शुरू की है. जिसमें नो पार्किंग में पार्क करने वाले वाहनों की जगह बड़े-बड़े गमले लगाए जाएंगे गमलों को जिन वाहन स्वामी द्वारा तोड़ा जाएगा या वहां पर गलत तरीके से गाड़ी पार्क की गई तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. और जुर्माना लिया जाएगा. यह अभियान नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों जगहों पर चलाया जाएगा.
नोएडा प्राधिकरण लगाएगा गमले
एसपी ट्रैफिक अनिल झा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण की मदद से इन गमलों को लगाने का कार्य किया जाएगा. गमलों को लगाने से पूर्व उन स्थानों को चिन्हित किया जाएगा. जहां पर पब्लिक द्वारा गलत तरीके से गाड़ियों को पार्क किया जाता है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इन गमलो को लगाया जाना एक स्वच्छ वातावरण को बनाना एक उद्देश्य रहेगा.