ETV Bharat / city

Omaxe सोसाइटी में 20 फ्लैट्स पर चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर - ओमेक्स सोसाइटी में 132 फ्लैट पर चलेंगे बुलडोजर

नोएडा के सेक्टर 92बी स्थित ओमेक्स सोसाइटी में किए गए अतिक्रमण पर शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया. करीब 132 ऐसे फ्लैट्स थे, जो अतिक्रमण किए गए थे, जिसमें से करीब 20 फ्लैट्स पर बुलडोजर चलाया (Runs bulldozers on about 20 flats in Omaxe Society) गया है. नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के मुताबिक, बाकी अतिक्रमण को कुछ दिन बाद हटाया जाएगा.

16517566
16517566
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 6:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ओमेक्स सोसाइटी पूरे नोएडा एनसीआर की सबसे बड़ी विवादित सोसायटी बन गई है. पांच अगस्त को श्रीकांत त्यागी का एक महिला से विवाद हुआ था, इसके बाद से यहां विवादों का सिलसिला शुरू हो गया. कभी त्यागी समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया तो कभी सोसायटी के लोगों ने. वहीं आज भी यह सुर्खियों में रहा.

दरअसल, नोएडा प्राधिकरण के करीब आधा दर्जन बुलडोजर और डंपर सोसाइटी पहुंची और अतिक्रमण को हटाया गया. सोसाइटी में करीब 132 फ्लैट ऐसे हैं, जिसमें अतिक्रमण किया गया है. शुक्रवार को करीब 20 फ्लैटों पर बुलडोजर (Runs bulldozers on about 20 flats in Omaxe Society) चले. इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के लोगों को काफी विरोध का सामना करना पड़. वहीं देर शाम काफी जद्दोजहद के बाद प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटाने का काम रोक दिया.

20 फ्लैट्स पर चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर

नोएडा प्राधिकरण के करीब आधा दर्जन बुलडोजर सोसाइटी के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब 20 फ्लैटों पर बुलडोजर चलाए. यह वैसे फ्लैट्स थे, जहां लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. करीब 132 फ्लैटों पर बुलडोजर चलने थे, किंतु इस दौरान काफी विरोध हुआ जिसके कारण काम बाधित हुआ और फिलहाल इसे रोक दिया गया.

वहीं, लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बिना नोटिस दिए प्राधिकरण के लोग मनमाने तरीके से लोगों के फ्लैट पर बुलडोजर चला रहे हैं. वही हर स्थिति और परिस्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर तैनात की गई थी. देर शाम होते होते अचानक बताया जा रहा है कि सोसायटी के कुछ लोगों द्वारा कोर्ट से स्टे लिया गया है, जिसके चलते प्राधिकरण द्वारा काम रोक दिया गया है. वहीं प्राधिकरण की तरफ से बताया जा रहा है कि अब अतिक्रमण हटाने का कार्य कुछ दिनों बाद किया जाएगा, तब तक लोग अपना अतिक्रमण हटा लेंगे.

ये भी पढ़ेंः ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर

नोएडा प्राधिकरण के प्लानिंग अधिकारी नईम से जब बात की गई तो उनके द्वारा किसी भी बात का सही तरीके से जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि करीब 132 ऐसे फ्लैट्स को चिह्नित किया गया था, जो अतिक्रमण के दायरे में आ रहे थे. जिसमें से करीब 20 फ्लैट पर बुलडोजर चले हैं. शेष फ्लैटों पर बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, महिला से बदसलूकी करनेवाले बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के घर पर गत 8 अगस्त को बुलडोजर चला था. श्रीकांत त्यागी भी इसी सोसाइटी में रहता है. श्रीकांत त्यागी के इस अवैध निर्माण को लेकर पिछले तीन साल से शिकायत की जा रही थी. फिलहाल वह जेल में बंद है.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के सेक्टर 93बी स्थित ओमेक्स सोसाइटी पूरे नोएडा एनसीआर की सबसे बड़ी विवादित सोसायटी बन गई है. पांच अगस्त को श्रीकांत त्यागी का एक महिला से विवाद हुआ था, इसके बाद से यहां विवादों का सिलसिला शुरू हो गया. कभी त्यागी समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया तो कभी सोसायटी के लोगों ने. वहीं आज भी यह सुर्खियों में रहा.

दरअसल, नोएडा प्राधिकरण के करीब आधा दर्जन बुलडोजर और डंपर सोसाइटी पहुंची और अतिक्रमण को हटाया गया. सोसाइटी में करीब 132 फ्लैट ऐसे हैं, जिसमें अतिक्रमण किया गया है. शुक्रवार को करीब 20 फ्लैटों पर बुलडोजर (Runs bulldozers on about 20 flats in Omaxe Society) चले. इस दौरान नोएडा प्राधिकरण के लोगों को काफी विरोध का सामना करना पड़. वहीं देर शाम काफी जद्दोजहद के बाद प्राधिकरण ने अतिक्रमण हटाने का काम रोक दिया.

20 फ्लैट्स पर चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर

नोएडा प्राधिकरण के करीब आधा दर्जन बुलडोजर सोसाइटी के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और करीब 20 फ्लैटों पर बुलडोजर चलाए. यह वैसे फ्लैट्स थे, जहां लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था. करीब 132 फ्लैटों पर बुलडोजर चलने थे, किंतु इस दौरान काफी विरोध हुआ जिसके कारण काम बाधित हुआ और फिलहाल इसे रोक दिया गया.

वहीं, लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि बिना नोटिस दिए प्राधिकरण के लोग मनमाने तरीके से लोगों के फ्लैट पर बुलडोजर चला रहे हैं. वही हर स्थिति और परिस्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर तैनात की गई थी. देर शाम होते होते अचानक बताया जा रहा है कि सोसायटी के कुछ लोगों द्वारा कोर्ट से स्टे लिया गया है, जिसके चलते प्राधिकरण द्वारा काम रोक दिया गया है. वहीं प्राधिकरण की तरफ से बताया जा रहा है कि अब अतिक्रमण हटाने का कार्य कुछ दिनों बाद किया जाएगा, तब तक लोग अपना अतिक्रमण हटा लेंगे.

ये भी पढ़ेंः ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर

नोएडा प्राधिकरण के प्लानिंग अधिकारी नईम से जब बात की गई तो उनके द्वारा किसी भी बात का सही तरीके से जवाब नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि करीब 132 ऐसे फ्लैट्स को चिह्नित किया गया था, जो अतिक्रमण के दायरे में आ रहे थे. जिसमें से करीब 20 फ्लैट पर बुलडोजर चले हैं. शेष फ्लैटों पर बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, महिला से बदसलूकी करनेवाले बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के घर पर गत 8 अगस्त को बुलडोजर चला था. श्रीकांत त्यागी भी इसी सोसाइटी में रहता है. श्रीकांत त्यागी के इस अवैध निर्माण को लेकर पिछले तीन साल से शिकायत की जा रही थी. फिलहाल वह जेल में बंद है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.