ETV Bharat / city

नोएडा: फोन कॉल पर घर बैठे मिलेगा डॉक्टर से परामर्श

नोएडा अथॉरिटी ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस शुरू की गई है. डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगी. इसके लिए फोन नंबर 012024 22 317 शुरू की गई है.

doctor on call service amid lockdown
फोन कॉल पर डॉक्टर से परामर्श
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 12:12 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: शहरवासियों के लिए नोएडा अथॉरिटी ने डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस सेवा शुरू की है. ये सेवा नोएडा अथॉरिटी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ मिलकर शुरू की है. डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस सेवा में 8 चिकित्सक शहरवासियों को किसी भी तरह की समस्या का समाधान देंगे. इसके लिए फोन नंबर भी जारी किया गया है. जो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा.

नोएडा प्राधिकरण ने दी सुविधा

डॉक्टर से फोन कर ले जानकारी


नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस शुरू की गई है. डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगी. इसके लिए फोन नंबर 012024 22 317 शुरू की गई है.



डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस-

  • डॉक्टर एन.के शर्मा, सीनियर फिजिशियन
  • डॉक्टर नमन शर्मा, फिजिशियन
  • डॉक्टर मोहिता शर्मा, MS
  • डॉ अजय अग्रवाल, एमडी, फिजिशियन
  • डॉक्टर एस.पी शर्मा, एमडी, चाइल्ड स्पेशलिस्ट
  • डॉक्टर जी.सी वैष्णव, एमडी, फिजीशियन
  • डॉ शरद, एमएस, ईएनटी
  • डॉ वी.के गुप्ता एमडी, चाइल्ड स्पेशलिस्ट
  • डॉ किरण सेठ, रह्यूमैटोलॉजी
  • डॉक्टर भगवान दंती, डेंटल
  • डॉक्टर संजय महाजन, सीनियर कंसलटेंट फिजिशियन
  • डॉक्टर मुक्ता सर्जिकल एंड्रीकोनोलॉजी, ब्रैस्ट एंड सर्जिकल
  • डॉक्टर आरके बंसल साइकेट्रिक
  • डॉ तरुण कुमार, जनरल सर्जरी
  • डॉक्टर एच.एम कंसल, चेस्ट स्पेशलिस्ट
  • डॉ राहुल गुप्ता, न्यूरो सर्जरी
  • डॉ मुकेश, ऑर्थोपेडिक
  • डॉ राखी सिंह, गायनोकोलॉजिस्ट


एप की मदद से मिलेगी घर बैठे सुविधा


नोएडा प्राधिकरण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से टेलीमेडिसिन के लिए भी एक एप लॉन्च करने जा रही है. जिसमें वीडियो के जरिए परामर्श ले सकते हैं. रूटीन और इमरजेंसी स्थिति में चिकित्सक से समय लेकर पुराने मेडिकल रिकॉर्ड अपलोड कर परामर्श भी ले सकते हैं. यही नहीं इस ऐप के जरिए जागरूकता संबंधित वीडियो, सूचनाएं और नोटिफिकेशन भी भेजे जा सकते हैं.

नई दिल्ली/नोएडा: शहरवासियों के लिए नोएडा अथॉरिटी ने डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस सेवा शुरू की है. ये सेवा नोएडा अथॉरिटी ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ मिलकर शुरू की है. डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस सेवा में 8 चिकित्सक शहरवासियों को किसी भी तरह की समस्या का समाधान देंगे. इसके लिए फोन नंबर भी जारी किया गया है. जो सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगा.

नोएडा प्राधिकरण ने दी सुविधा

डॉक्टर से फोन कर ले जानकारी


नोएडा प्राधिकरण ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस शुरू की गई है. डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चालू रहेगी. इसके लिए फोन नंबर 012024 22 317 शुरू की गई है.



डॉक्टर ऑन कॉल सर्विस-

  • डॉक्टर एन.के शर्मा, सीनियर फिजिशियन
  • डॉक्टर नमन शर्मा, फिजिशियन
  • डॉक्टर मोहिता शर्मा, MS
  • डॉ अजय अग्रवाल, एमडी, फिजिशियन
  • डॉक्टर एस.पी शर्मा, एमडी, चाइल्ड स्पेशलिस्ट
  • डॉक्टर जी.सी वैष्णव, एमडी, फिजीशियन
  • डॉ शरद, एमएस, ईएनटी
  • डॉ वी.के गुप्ता एमडी, चाइल्ड स्पेशलिस्ट
  • डॉ किरण सेठ, रह्यूमैटोलॉजी
  • डॉक्टर भगवान दंती, डेंटल
  • डॉक्टर संजय महाजन, सीनियर कंसलटेंट फिजिशियन
  • डॉक्टर मुक्ता सर्जिकल एंड्रीकोनोलॉजी, ब्रैस्ट एंड सर्जिकल
  • डॉक्टर आरके बंसल साइकेट्रिक
  • डॉ तरुण कुमार, जनरल सर्जरी
  • डॉक्टर एच.एम कंसल, चेस्ट स्पेशलिस्ट
  • डॉ राहुल गुप्ता, न्यूरो सर्जरी
  • डॉ मुकेश, ऑर्थोपेडिक
  • डॉ राखी सिंह, गायनोकोलॉजिस्ट


एप की मदद से मिलेगी घर बैठे सुविधा


नोएडा प्राधिकरण इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से टेलीमेडिसिन के लिए भी एक एप लॉन्च करने जा रही है. जिसमें वीडियो के जरिए परामर्श ले सकते हैं. रूटीन और इमरजेंसी स्थिति में चिकित्सक से समय लेकर पुराने मेडिकल रिकॉर्ड अपलोड कर परामर्श भी ले सकते हैं. यही नहीं इस ऐप के जरिए जागरूकता संबंधित वीडियो, सूचनाएं और नोटिफिकेशन भी भेजे जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.