नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में नोएडा प्राधिकरण ने स्वच्छता के लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की है. जिसके तहत गंदगी फैलाने पर अलग-अलग दुकानों पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. प्राधिकरण के OSD इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है. सेक्टर 18 में अथॉरिटी के अधिकारियों ने जुर्माने की कार्रवाई की है.
तीन फूड प्वाइंट पर हुई कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान OSD इंदु प्रकाश सिंह ने सेक्टर 18 में कॉरिडोर में अतिक्रमण करने एवं चारों ओर पन्नी, पाउच और फूड वेस्ट फैलाकर गंदगी करने के कारण पर तीन दुकानों पर जुर्माने की कार्रवाई की.
1. फूड फॉर यू,
ग्राउंड फ्लोर, कृष्ण अपरा प्लाजा- 25 हजार रुपये जुर्माना
2. गोलू वडा पाव,
ग्राउंड फ्लोर, कृष्णा अपरा प्लाजा- 25 हजार रुपये जुर्माना
3. बिरयानी किंग,
ग्राउंड फ्लोर, कृष्ण अपरा प्लाजा- 25 हजार रुपये जुर्माना
प्राधिकरण के अधिकारियों ने ठोका जुर्माना
प्राधिकरण के अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण और गंदगी मिलने पर तीनों पर रुपये 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यानी कुल 75 हजार रुपये जुर्माने की कार्रवाई की गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि इसकी पुनरावृत्ति की गई तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.