ETV Bharat / city

लगातार तीसरी बार सरकारी जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटा पाया नोएडा प्राधिकरण, लौटा बैरंग - Villagers demonstration

गढ़ी चौखंडी गांव में नोएडा अथॉरिटी का दस्ता सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने गया था. गांववालों के प्रदर्शन के कारण उन्हें बिना कार्रवाई किए ही लौटना पड़ा.

गढ़ी चौखंडी गांव
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 5:38 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 7:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सरकारी जमीन पर कब्जा लेने गए नोएडा अथॉरिटी का दस्ता आज एक बार फिर बैरंग लौट गया. ये दस्ता तीसरी बार गढ़ी चौखंडी गांव में अथॉरिटी की अधिसूचित और अधिग्रहित जमीन पर कब्ज़ा लेने पहुंचा था.

अथॉरिटी का दस्ता तीसरी बार गढ़ी चौखंडी गांव से खाली हाथ लौटा

गांववालों के प्रदर्शन के कारण अथॉरिटी के आला अधिकारियों को उल्टे पांव लौटना पड़ा. अथॉरिटी का दस्ता नोएडा के गांव गढ़ी चौखंडी में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने पहुंचा था. जेसीबी मशीन और बुलडोजर के आगे गांववालों ने धरना-प्रदर्शन कर दिया.

पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए
साल 2018 में अथॉरिटी के अधिकारियों ने गढ़ी चौखंडी गांव की खसरा संख्या 45, 51, 53 को सील कर दिया था. लेकिन उसके बावजूद बिल्डर ने निर्माण कार्य करवाया. अथॉरिटी के अधिकारियों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं. जानकारी के मुताबिक 27 FIR दर्ज की जा चुकी हैं. लेकिन अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Authority squad reached Garhi Chaukhandi to free possession of land returned undelivered
एफ आई आर की कॉपी

OSD एम.पी सिंह ने बताया कि खसरा संख्या 45, 51, 53 अथॉरिटी की अधिसूचित और अधिग्रहित जमीन है. उन्होंने बताया कि तीसरी बार बैरंग दस्ता लौटा है. मौके पर अथॉरिटी के OSD एम. पी सिंह, तहसीलदार विनीत मिश्र, अथॉरिटी का पुलिस बल, नोएडा फेज़ 3 की पुलिसबल और पीएसी भी मौजूद रहे.

नई दिल्ली/नोएडा: सरकारी जमीन पर कब्जा लेने गए नोएडा अथॉरिटी का दस्ता आज एक बार फिर बैरंग लौट गया. ये दस्ता तीसरी बार गढ़ी चौखंडी गांव में अथॉरिटी की अधिसूचित और अधिग्रहित जमीन पर कब्ज़ा लेने पहुंचा था.

अथॉरिटी का दस्ता तीसरी बार गढ़ी चौखंडी गांव से खाली हाथ लौटा

गांववालों के प्रदर्शन के कारण अथॉरिटी के आला अधिकारियों को उल्टे पांव लौटना पड़ा. अथॉरिटी का दस्ता नोएडा के गांव गढ़ी चौखंडी में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने पहुंचा था. जेसीबी मशीन और बुलडोजर के आगे गांववालों ने धरना-प्रदर्शन कर दिया.

पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए
साल 2018 में अथॉरिटी के अधिकारियों ने गढ़ी चौखंडी गांव की खसरा संख्या 45, 51, 53 को सील कर दिया था. लेकिन उसके बावजूद बिल्डर ने निर्माण कार्य करवाया. अथॉरिटी के अधिकारियों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं. जानकारी के मुताबिक 27 FIR दर्ज की जा चुकी हैं. लेकिन अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Authority squad reached Garhi Chaukhandi to free possession of land returned undelivered
एफ आई आर की कॉपी

OSD एम.पी सिंह ने बताया कि खसरा संख्या 45, 51, 53 अथॉरिटी की अधिसूचित और अधिग्रहित जमीन है. उन्होंने बताया कि तीसरी बार बैरंग दस्ता लौटा है. मौके पर अथॉरिटी के OSD एम. पी सिंह, तहसीलदार विनीत मिश्र, अथॉरिटी का पुलिस बल, नोएडा फेज़ 3 की पुलिसबल और पीएसी भी मौजूद रहे.

Intro:नोएडा अथॉरिटी का दस्ता तीसरी बार बैरंग लौटा। अथॉरिटी तीसरी बार ग्राम गढ़ी चौखंडी में प्राधिकरण की अधिसूचित और अधिग्रहित जमीन पर कब्ज़ा लेने पहुंचा। ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते उल्टे पांव लौटे प्राधिकरण के आला अधिकारी। नोएडा के गांव गढ़ी चौखंडी में अपनी जमीन को कब्जा मुक्त कराने पहुंचा था प्राधिकरण का दस्ता। जेसीबी मशीन और बुलडोजर के आगे ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।


Body:"पुलिस की भूमिका पर सवाल?"
गांववालों के विरोध के चलते खाली लौटे अधिकारी। साल 2018 में प्राधिकरण के अधिकारियों ने यहां खसरा संख्या 45, 51, 53 को सील कर दिया था लेकिन उसके बावजूद बिल्डर ने निर्माण कराया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। जानकारी के मुताबिक 27 FIR दर्ज हैं लेकिन अभी तक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

OSD एम.पी सिंह ने बताया कि खसरा संख्या 45, 51, 53 प्राधिकरण की अधिसूचित और अधिग्रहित ज़मीन है। उन्होंने2 बताया कि तीसरी बार बैरंग दस्ता लौटा है। इशारों में उन्होंने थाने की पुलिसफोर्स पर भी सवाल खड़े किए।




Conclusion:मौके पर प्राधिकरण के OSD एम. पी सिंह, तहसीलदार विनीत मिश्र, अथॉरिटी का पुलिस बल, नोएडा फेज़ 3 की पुलिसबल और पीएसी मौज़ूद रही।
Last Updated : Sep 23, 2019, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.