नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एंट्री करते ही आपको एहसास हो जाएगा कि आप सिटी ऑफ अपैरल यानी परिधानों के शहर नोएडा में एंट्री कर रहे हैं. नोएडा गेट सेक्टर-14 ए में आपको इसकी झलक देखने को मिलेगी.
नोएडा बॉर्डर पर आकर्षक पार्क तैयार
बता दें गौतमबुद्ध नगर जिले को ODOP (one District one product) यानी एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत गारमेंट्स हब बनाने के लिए चुना गया है. दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर आकर्षक पार्क तैयार किया जा रहा है. जिसमें हरियाली के साथ ही परिधानों के शहर की उपलब्धियां भी आपके सामने पेश करेगा.
'एक जिला-एक उत्पाद'
ओडीओपी (एक जिला-एक उत्पाद) योजना के तहत गौतमबुद्ध नगर को सिटी ऑफ अपैरल के रूप में पहचान मिलेगी. यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 190 एकड़ जमीन पर पार्क विकसित होने जा रहे हैं. अपैरल पार्क उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अलग पहचान रखेगा.
'आकर्षण का केंद्र अपैरल पार्क'
दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करते ही लोगों को अंदाजा लग जाएगा कि जिले की पहचान परिधानों की नगरी से है. इसके लिए प्राधिकरण की मदद से सेक्टर-14 ए के सामने बने नोएडा गेट के नजदीक एक हरा-भरा पार्क विकसित किया जा रहा है. जिसमें पेड़ पौधों से महिलाओं के आकर्षण पुतले बनाए गए हैं.
बता दें अपैरल पार्क में शाम होते ही रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाता उठता है, जो परिधानों के रूप में दिखाई देती है. इस पार्क में लोगों के घूमने की व्यवस्था भी की गई है.