ETV Bharat / city

नोएडा बना 'सिटी ऑफ अपैरल', हरे-भरे पार्क देख हो जाएंगे खुश - नोएडा बॉर्डर पर आकर्षक पार्क

दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करते ही लोगों को अंदाजा लग जाएगा कि जिले की पहचान परिधानों की नगरी से है. नोएडा प्राधिकरण की मदद से सेक्टर-14 ए के सामने बने नोएडा गेट के नजदीक एक हरा-भरा पार्क विकसित किया जा रहा है. जिसमें पेड़ पौधों से महिलाओं के आकर्षण पुतले बनाए गए हैं.

noida city of apparel
नोएडा अपेरेल थीम पार्क
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 8:24 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एंट्री करते ही आपको एहसास हो जाएगा कि आप सिटी ऑफ अपैरल यानी परिधानों के शहर नोएडा में एंट्री कर रहे हैं. नोएडा गेट सेक्टर-14 ए में आपको इसकी झलक देखने को मिलेगी.

नोएडा बना 'सिटी ऑफ अपैरल'

नोएडा बॉर्डर पर आकर्षक पार्क तैयार
बता दें गौतमबुद्ध नगर जिले को ODOP (one District one product) यानी एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत गारमेंट्स हब बनाने के लिए चुना गया है. दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर आकर्षक पार्क तैयार किया जा रहा है. जिसमें हरियाली के साथ ही परिधानों के शहर की उपलब्धियां भी आपके सामने पेश करेगा.

'एक जिला-एक उत्पाद'
ओडीओपी (एक जिला-एक उत्पाद) योजना के तहत गौतमबुद्ध नगर को सिटी ऑफ अपैरल के रूप में पहचान मिलेगी. यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 190 एकड़ जमीन पर पार्क विकसित होने जा रहे हैं. अपैरल पार्क उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अलग पहचान रखेगा.

'आकर्षण का केंद्र अपैरल पार्क'
दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करते ही लोगों को अंदाजा लग जाएगा कि जिले की पहचान परिधानों की नगरी से है. इसके लिए प्राधिकरण की मदद से सेक्टर-14 ए के सामने बने नोएडा गेट के नजदीक एक हरा-भरा पार्क विकसित किया जा रहा है. जिसमें पेड़ पौधों से महिलाओं के आकर्षण पुतले बनाए गए हैं.

बता दें अपैरल पार्क में शाम होते ही रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाता उठता है, जो परिधानों के रूप में दिखाई देती है. इस पार्क में लोगों के घूमने की व्यवस्था भी की गई है.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में एंट्री करते ही आपको एहसास हो जाएगा कि आप सिटी ऑफ अपैरल यानी परिधानों के शहर नोएडा में एंट्री कर रहे हैं. नोएडा गेट सेक्टर-14 ए में आपको इसकी झलक देखने को मिलेगी.

नोएडा बना 'सिटी ऑफ अपैरल'

नोएडा बॉर्डर पर आकर्षक पार्क तैयार
बता दें गौतमबुद्ध नगर जिले को ODOP (one District one product) यानी एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत गारमेंट्स हब बनाने के लिए चुना गया है. दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर आकर्षक पार्क तैयार किया जा रहा है. जिसमें हरियाली के साथ ही परिधानों के शहर की उपलब्धियां भी आपके सामने पेश करेगा.

'एक जिला-एक उत्पाद'
ओडीओपी (एक जिला-एक उत्पाद) योजना के तहत गौतमबुद्ध नगर को सिटी ऑफ अपैरल के रूप में पहचान मिलेगी. यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 190 एकड़ जमीन पर पार्क विकसित होने जा रहे हैं. अपैरल पार्क उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अलग पहचान रखेगा.

'आकर्षण का केंद्र अपैरल पार्क'
दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करते ही लोगों को अंदाजा लग जाएगा कि जिले की पहचान परिधानों की नगरी से है. इसके लिए प्राधिकरण की मदद से सेक्टर-14 ए के सामने बने नोएडा गेट के नजदीक एक हरा-भरा पार्क विकसित किया जा रहा है. जिसमें पेड़ पौधों से महिलाओं के आकर्षण पुतले बनाए गए हैं.

बता दें अपैरल पार्क में शाम होते ही रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाता उठता है, जो परिधानों के रूप में दिखाई देती है. इस पार्क में लोगों के घूमने की व्यवस्था भी की गई है.

Intro:नोएडा में एंट्री करते ही आपको एहसास हो जाएगा कि आप सिटी ऑफ अपेरेल यानी परिधानों के शहर में एंट्री कर रहे हैं। नोएडा गेट सेक्टर 14 ए में आपको इसकी झलक देखने को मिलेगी। बता दें गौतमबुद्ध नगर ज़िले को ODOP यानी एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत गारमेंट्स हब बनाने के लिए चुना गया है। दिल्ली नोएडा बॉर्डर पर आकर्षक पार्क तैयार किया जा रहा है जिसमें हरियाली के साथ ही परिधानों के शहर की उपलब्धियां भी आपके सामने पेश करेगा।


Body:"एक जिला-एक उत्पाद"
ओडीओपी (एक जिला-एक उत्पाद) योजना के तहत गौतम बुद्ध नगर को सिटी ऑफ अपैरल के रूप में पहचान मिलेगी। यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में 190 एकड़ जमीन पर विकसित होने जा रहे हैं. अपेरेल पार्क उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में अलग पहचान रखेगा।

"आकर्षण का केंद्र अपेरेल पार्क"
दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करते ही लोगों को अंदाजा लग जाएगा कि जिले की पहचान परिधानों की नगरी से है। इसके लिए प्राधिकरण की मदद से सेक्टर 14 ए के सामने बने नोएडा गेट के नजदीक एक हरा-भरा पार्क विकसित किया जा रहा है जिसमें पेड़ पौधे से महिलाओं के आकर्षण पुतले बनाए गए हैं।


Conclusion:बता दें अपेरेल पार्क में शाम होते ही रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाता उठता है, जो परिधानों के रूप में दिखाई देती है। इस पार्क में लोगों के घूमने की व्यवस्था भी की गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.