नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने सेक्टर 45 सामुदायिक केंद्र और बर्तन बैंक का उद्घाटन किया. CEO ने सेक्टरवासियों से सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की अपील की और लोगों को कंपोजिट किट भी बांटी. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को हर हफ्ते 100 घंटे साफ-सफाई कर, शहर को स्वच्छ बनाने की शपथ दिलाई गई है.
बर्तन बैंक का उद्घाटन
नोएडा अथॉरिटी की CEO मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि रेजिडेंट्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बारात घर का इनॉग्रेशन किया गया. साथ ही बर्तन बैंक भी खोला गया, ताकि लोग कार्यक्रमों में प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें. स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए होम कम्पोस्टिंग किट का भी वितरण किया गया है ताकि गीले और सूखे कूड़े का निस्तारण घर पर भी किया जा सके. 25 हज़ार कम्पोस्टिंग किट का वितरण अथॉरिटी की तरफ से किया जा रहा है.
'नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी'
CEO ने कहा कि जिले में ग्रेप लागू है ऐसे में उसे अनुपालन के लिए अथॉरिटी सख्त कार्रवाई कर रहा है. मैकेनिकल स्वीपिंग, पानी का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं ग्रेप की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है. 300 किलोमीटर तक कि मेकैनिकल स्वीपिंग अथॉरिटी की तरफ से किया जा रहा है.कार्यक्रम में CEO रितु माहेश्वरी, OSD अवनीश त्रिपाठी, OSD आई.पी सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक जन-स्वास्थ्य एस.सी मिश्रा, फुनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, फुनरवा महासचिव केके जैन मौज़ूद रहे.