नई दिल्ली: जिले में कोरोना टीकाकरण अगले हफ्ते से और तेज़ी पकड़ने वाला है. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के निर्देशों के तहत स्वास्थ्य केंद्रों में 6 दिन टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए जिले के बड़े-बड़े आलाधिकारी और बहुचर्चित चेहरे भी सामने आ रहे हैं. नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी और उनके पति यूपीसीडा के सीईओ महेश महेश्वरी और सुप्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने भी कोरोना टीका लगवाया है.
'11 केंद्रों में हो रहा टीकाकरण'
जिले में तीसरे चरण में 4 सरकारी और 7 निजी अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा है. इसमें सरकारी अस्पतालों में 900 और निजी अस्पतालों में 1,069 लोगों को टीका लगाया गया है. इनमें 60 वर्ष से अधिक के 1,176 लोगों को डोज़ दी गई है. वहीं, 45 से 59 वर्ष के 308 बीमार व्यक्तियों को टीका लगाया गया. जिला अस्पताल में भी 60 वर्ष से अधिक आयु के 386 लोगों को टीका लगाया गया है. GIMS में 150 बुजुर्गों को टीका लगाया गया है. कोरोना टीकाकरण के प्रति बुजुर्गों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःदिल्ली: एक दिन में रिकॉर्ड 39,853 वैक्सीनेशन, 50 फीसदी से ज्यादा बुर्जुग शामिल
'बढ़ रहे केस'
जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. सक्रिय केसों का आंकड़ा 50 के नीचे पहुंच गया था. वह अब 100 के करीब एक बार फिर से पहुंच गया है. शनिवार को पिछले एक महीने बाद सबसे ज्यादा 17 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि पिछले सवा 2 महीने से जिले में कोरोना के कारण एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. इससे विभागीय अधिकारियों को राहत है.