नई दिल्ली: ईटीवी भारत की खबर पर संज्ञान लेते हुए नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टरों ने में विशेष अभियान चलाया है. अभियान के तहत नोएडा के पॉश सेक्टरों में स्ट्रीट डॉग्स को प्राधिकरण का दस्ता पकड़ने पहुंचा. प्राधिकरण के कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ये कार्रवाई जारी रहेगी, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा रही है.
स्ट्रीट डॉग पर 'स्ट्राइक'
नोएडा के सेक्टर-20 सहित कई सेक्टरों में स्वीट डॉग्स की धड़पकड़ की गई. अलग-अलग सेक्टरों से तकरीबन 100 से ज्यादा स्ट्रीट डॉग्स को पकड़कर सेक्टर-94 में प्राधिकरण के बने अस्पताल में भेजा गया. बता दें एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत धरपकड़ की जा रही है. स्ट्रीट डॉग्स को पकड़कर उनका रेबीज वैक्सीनेशन और स्टरलाइजेशन किया जाएगा.
'ABC प्रोग्राम के तहत धरपकड़'
प्राधिकरण के कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि एबीसी प्रोग्राम के तहत स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ा जा रहा है. स्ट्रीट डॉग्स को पकड़कर नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर-94 में बने अस्पताल में भेजा जाएगा. जहां उन्हें स्टरलाइजेशन किया जाएगा और रेबीज का वैक्सीनेशन दिया जाएगा. दोबारा स्वस्थ होने के बाद स्ट्रीट डॉग्स को उनके सेक्टरों में छोड़ दिया जाएगा.
'प्राधिकरण का एक्शन मोड'
नोएडा के पॉश सेक्टरों से लगातार स्ट्रीट डॉग से आतंकी शिकायत मिली थी. कई बार लोगों को शिकार भी होना पड़ा, ऐसे में प्राधिकरण को लगातार सेक्टरों से शिकायत मिली थी. जिसके बाद प्राधिकरण के अफसर एक्शन मोड में आए.