नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर- 110 में अवैध रूप से निर्माण हो रहे मैरिज हॉल को तोड़ा दिया गया है. लगातार शिकायत दर्ज होने के बाद प्राधिकरण की टीम ने इस पर कार्रवाई की.
'बन्द हुआ अवैध मैरिज हॉल'
OSD एम. पी सिंह ने बताया कि सेक्टर 110 के गेझा गांव में तकरीबन 9 हज़ार स्क्वायर मीटर की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. यह नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहित जमीन थी. जिस पर अवैध रूप से मैरिज हॉल का निर्माण कराया जा रहा था.
एम. पी सिंह ने ये भी बताया कि अवैध मैरिज हॉल के निर्माण पर पुलिस आरोपी विकास गर्ग और सुरेश गर्ग पर भी कार्रवाई कर रही है.