नई दिल्ली /नोएडा: कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है. कांवड़ियों के आगमन से लेकर प्रस्थान और विश्राम तक की पूरी व्यवस्था प्रशासन देख रहा है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर कानून व्यवस्था लव कुमार द्वारा जिन-जिन जगहों पर कांवड़ियों के रुकने और आने-जाने का रूट निर्धारित किया गया है, उन जगहों का निरीक्षण किया गया. साथ ही उनके खाने पीने की व्यवस्था से लेकर रहने तक की पर्याप्त व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा जगह-जगह पर अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से करने का काम किया जा रहा है.
नोएडा में खासकर सेक्टर 14a शनि मंदिर के पास हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ियों के रुकने की व्यवस्था की गई है. कावड़ यात्रा के संबंध में ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तरीके से तैयारी की जा चुकी है. उच्च अधिकारियों द्वारा जगह-जगह निरीक्षण किया जा रहा है. जिन जगहों पर कमियां पाई जा रही हैं उन्हें दुरुस्त किया जा रहा है.
किसी प्रकार की गड़बड़ी पैदा करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो को भी इसमें लगाया गया है, जो गड़बड़ी पैदा करने वालों पर विशेष सूचना एकत्र करने में लगी हुई है. कावड़ यात्रा के दौरान यातायात अवस्था किसी प्रकार से बाधित न हो इस पर भी विशेष ध्यान रखा गया है. कावड़ियों के आने-जाने के रूट को भी निर्धारित कर दिया गया है, ताकि उस रूट पर लोगों को यातायात संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा को लेकर नोएडा कमिश्नरी तीन जोन और 23 सेक्टर में बंटा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप