नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा ट्रैफिक पुलिस के कारनामे भी कम नहीं है. कभी बस ड्राइवर को हेलमेट का चालान काट देती है तो कभी स्कूटी चालक का सीट बेल्ट के लिए चालान काट दिया जाता है.
नोएडा के युवक का स्कूटी पर सीट बेल्ट नहीं लगाने का चालान उसके घर आया है. यह चालान नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने भेजा है. गलत चालान की शिकायत लेकर युवक ट्रैफिक पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने गलती स्वीकार करते हुए उसे ठीक करने की बात कही गई है. जिस स्कूटी का चालान काटा गया है उसका नम्बर UP16BC5219 है. ई चालान की कॉपी में लिखा है कि ड्राइवर पब्लिक प्लेस पर ड्राइव कर रहा था. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं था और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट के बिना गाड़ी चला रहा था. ट्रैफिक नियम के तहत उसपर 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
![nodia : Traffic police negligence, scooty driver challaned due to seat belt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gbn-01-traffic-police-vis-7202503_06082019100235_0608f_1565065955_397.jpeg)
पहले भी गलत चालान काटा गया है
इस मामले पर ट्रैफिक विभाग का कहना है कि तकनीकी समस्या की वजह से हेलमेट की जगह सीट बेल्ट का चालान कट गया है. जल्द ही इससे दुरुस्त किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी परिवहन विभाग ने एक बस का चालान हेलमेट नहीं लगाने पर काट दिया था, जिससे परिवहन विभाग की किरकिरी हुई थी.