नई दिल्ली/नोएडा: 15 दिसंबर से लगातार नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते को बंद है. ये रास्ता शाहीन बाग में चल रहे धरना प्रदर्शन के चलते बंद है. इन 71 दिनों में 69वें दिन कुछ देर के लिए नोएडा की तरफ से अचानक बैरियर खोल दिए गए. जब मामला मीडिया के सामने आया तो तत्काल उसे बंद कराया गया और आज 71वें दिन भी पूरी तरीके से रास्ता बंद है. वहीं दिल्ली की तरफ से आने वाले एक रास्ते को खोला गया है, जिस पर मामूली गाड़ियां आ रहे हैं. वहीं जनता का कहना है कि सरकार धरने और बंद रास्ते पर ध्यान क्यों नहीं दे रही, जिसके चलते जनता काफी परेशान हो रही है.
पुलिस की दिन-रात ड्यूटी
शाहीन बाग में चल रहे धरने और प्रदर्शन के चलते नोएडा के सेक्टर 94 स्थित ओखला के पास दिल्ली जाने वाले रास्ते को चार पहिया वाहन के लिए बंद कर दिया गया. वहीं दोपहिया वाहन जा रहे हैं. बंद रास्ते पर कोई बड़ा वाहन ना जा सके इसके लिए नोएडा पुलिस ने करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. जो दिन-रात बैरियर पर ड्यूटी दे रहे हैं.
'सरकार का बंद रास्ते पर नहीं है ध्यान'
नोएडा से दिल्ली जाने वाले रास्ते के संबंध में वहां से गुजरने वाली जनता का कहना है कि 71वें दिन बीत जाने पर भी अभी तक सरकार इस पर जरा भी ध्यान नहीं दे रही है. जिसके चलते हर किसी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छोटे रास्ते को लंबे रास्ते में तय करने के साथ ही कम समय की दूरी लंबे समय में तय करनी पड़ रही है. जबकि हमारे कानून में है कि किसी भी सार्वजनिक रास्ते को नहीं बंद किया जा सकता, फिर भी सरकार के ध्यान न देने के चलते हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
अन्य सड़कों का हाल
दिल्ली-ओखला रोड बंद होने के चलते आम जनता वैकल्पिक रास्ते लेकर अपने गंतव्य को जा रही है, जिसके चलते दिन-रात किसी भी समय सभी सड़कों पर लंबा जाम देखा जा सकता है. वहीं ग्रेटर नोएडा से नोएडा होते हुए डीएनडी और अक्षरधाम से जाने वाली रोड पर दिन- रात दोनों समय लंबे जाम में लोग फंसे देखे जा सकते हैं.
पब्लिक के जाने का रास्ता
ओखला बैराज रूट बंद होने के चलते नोएडा और ग्रेटर नोएडा की जनता को दिल्ली जाने के लिए या तो डीएनडी का रास्ता लेना पड़ रहा है या फिर उन्हें अक्षरधाम होकर जाना पड़ रहा है. इसके साथ ही जो बाइक सवार ओखला के रास्ते दिल्ली जा रहे हैं, वह भी शाहीन बाग की तरफ नहीं जा रहे हैं, बल्कि पुस्ते का रास्ता लेते हुए नहर किनारे से अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं.