ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान NMRC को करोड़ों का नुकसान, खर्चों पर कटौती की तैयारी

घाटे का बोझ कम करने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड खर्चों में कटौती की तैयारी कर रहा और खर्चे की कटौती की समीक्षा के लिए कमेटी का गठन करेगा. नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी कमेटी गठन करने का निर्णय लिया है.

nmrc preparing to cut expenses and will constitute committee to review expenditure cut
NMRC को करोड़ों का नुकसान
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 1:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना संकट की वजह से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन पिछले 5 महीनों से बंद है. घाटे का बोझ कम करने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड खर्चों में कटौती की तैयारी कर रहा और खर्चे की कटौती की समीक्षा के लिए कमेटी का गठन करेगा. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर खर्चों में कटौती का अंतिम निर्णय लिया जाएगा. बीते 22 मार्च से एनएमआरसी की सभी सेवाएं बंद है. इस दौरान मेट्रो को रोजाना तकरीबन 7 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

NMRC को करोड़ों का नुकसान



आमदनी शून्य, खर्चे बरकरार

मेट्रो के मेंटेनेंस के खर्चे पहले की तरह ही है, इसके अलावा स्टाफ को वेतन भी दिया जा रहा है. एनएमआरसी करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. खर्चों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अलावा केंद्र और राज्य सरकार वहन करती है. कोरोना के दौरान आमदनी शून्य है और खर्चे कम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी कमेटी गठन करने का निर्णय लिया है और उसी के आधार पर योजना बनाकर खर्चों में कटौती की जाएगी.


अनलॉक-4 में खुलेगी मेट्रो!

1 सितंबर से अनलॉक 4 शुरू होने वाला है. अनलॉक 4 में एक्वा लाइन मेट्रो सेवा करने के संबंध में सरकार द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है. एनएमआरसी उम्मीद कर रही है कि जल्द ही मेट्रो चलाने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया जाएगा, ताकि व्यवस्था पटरी पर दोबारा आ सके.

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना संकट की वजह से नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन पिछले 5 महीनों से बंद है. घाटे का बोझ कम करने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड खर्चों में कटौती की तैयारी कर रहा और खर्चे की कटौती की समीक्षा के लिए कमेटी का गठन करेगा. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर खर्चों में कटौती का अंतिम निर्णय लिया जाएगा. बीते 22 मार्च से एनएमआरसी की सभी सेवाएं बंद है. इस दौरान मेट्रो को रोजाना तकरीबन 7 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

NMRC को करोड़ों का नुकसान



आमदनी शून्य, खर्चे बरकरार

मेट्रो के मेंटेनेंस के खर्चे पहले की तरह ही है, इसके अलावा स्टाफ को वेतन भी दिया जा रहा है. एनएमआरसी करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. खर्चों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अलावा केंद्र और राज्य सरकार वहन करती है. कोरोना के दौरान आमदनी शून्य है और खर्चे कम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एमडी रितु माहेश्वरी कमेटी गठन करने का निर्णय लिया है और उसी के आधार पर योजना बनाकर खर्चों में कटौती की जाएगी.


अनलॉक-4 में खुलेगी मेट्रो!

1 सितंबर से अनलॉक 4 शुरू होने वाला है. अनलॉक 4 में एक्वा लाइन मेट्रो सेवा करने के संबंध में सरकार द्वारा विचार-विमर्श किया जा रहा है. एनएमआरसी उम्मीद कर रही है कि जल्द ही मेट्रो चलाने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया जाएगा, ताकि व्यवस्था पटरी पर दोबारा आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.