नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में नोएड़ा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन दो पिंक मेट्रो स्टेशन बनाएगी. नोएडा सेक्टर-51 और परी चौक मेट्रो स्टेशनों को NMRC पिंक स्टेशनों में तब्दील करने वाली है. पिंक मेट्रो स्टेशन पर महिलाओं के लिए विशेष सुविधा होगी. साथ ही महिला कर्मियों की संख्या भी ज्यादा होगी.
एक्वा रूट पर बनेंगे 2 पिंक स्टेशन
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक्वा रूट के दो स्टेशन सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन और परी चौक मेट्रो स्टेशन पिंक स्टेशन बनाए जाएंगे. एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी ने बताया कि इस महीने में दो स्टेशनों को पिंक स्टेशन में तब्दील किया जाएगा.
महिलाओं की सुविधा के लिए बनेगा फीडिंग रूम
पिंक स्टेशनों पर खासतौर पर फीडिंग रूम, डायपर चेंजिंग रूम, सैनेटरी नैपकिन समेत महिलाओं को कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. एनएमआरसी के एमडी ने बताया कि मेट्रो स्टेशन पर महिला सुरक्षा बल की तैनाती रहेगी. सुरक्षा व्यवस्था पीएसी के हाथों में है.
पहले बनाए गए थे पिंक टॉयलेट, अब स्टेशन
नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी और एनएमआरसी की एमडी रितु माहेश्वरी ने नोएडा शहर में पहले पिंक टॉयलेट की शुरुआत की थी और अब महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दो स्टेशनों को पिंक स्टेशन बनाया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि नवंबर महीने में ही सेक्टर-51 और परी चौक मेट्रो स्टेशन को पिंक स्टेशन में तब्दील कर दिया जाएगा.