नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई अस्पतालों से ऑक्सीजन खत्म होने की खबरें सामने आ रही हैं. नोएडा के सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल से भी सुबह कुछ ऐसी ही खबर सामने आई, जो बाद में अफवाह निकली. नोएडा कोविड हॉस्पिटल के सीएमएस रेनू अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. बल्कि 300 सिलेंडर और 50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की मदद से लगातार सप्लाई हो रही है.
खबरों में जिन मौतों का दावा किया जा रहा था उसे लेकर सीएमएस ने कहा कि जो मौतें हुई हैं, वे कोविड-19 या निमोनिया और मायोकार्डिअल इंफ़ेक्शन के कारण हुई हैं. सीएमएस रेनू अग्रवाल ने अपील करते हुआ कहा कि इस तरह के निराधार झूठे दावे उन कर्मचारियों का मनोबल घटाते हैं, जो हमारी हर संभव देखभाल सुनिश्चित करने के लिए 24 घंटे तत्पर हैं. हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे, हम इन चुनौतीपूर्ण समय में आपके समर्थन का अनुरोध करते हैं.
ये भी पढ़ें:-गौदमबुद्ध नगरः 1470 नए लोग कोरोना पॉजिटिव, 1712 हुए डिस्चार्ज