नई दिल्ली/नोएडा : जब भी कोई त्यौहार आता है तो रोडवेज विभाग आम यात्रियों को एक नई सौगात देने का काम करता है. रक्षाबंधन में जहां महिलाओं और लड़कियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दिया था. इस बार होली के त्यौहार पर यात्रियों के लिए खास व्यवस्था है. होली पर यात्रियों को रोडवेज डिपो पर आकर बस पकड़ने की जरूरत नहीं होगी. इसकी जगह वह अपने घर के पास से ही बस पकड़ कर नोएडा के किसी भी गंतव्य तक आसानी से जा सकेंगे.
यह सुविधा परिवहन विभाग द्वारा त्यौहार के मद्देनजर शुरू होगी. इसके साथ ही यात्रियों को बसों का इंतजार रोडवेज परिसर में आकर न करना पड़े. इसके लिए रोडवेज परिसर के प्लेटफार्म पर सभी रूटों की बसें हमेशा उपलब्ध रहेंगी.
जिसमें किसी भी जगह से यात्री ऑनलाइन बुकिंग करके रोडवेज विभाग की सुविधा का लाभ उठा सकेगा. निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व बस उस स्थान पर लग जाएगी, जिस स्थान से यात्रियों को जाना होगा.
इसे भी पढ़ें : DTC की बस ने बाइक में मारी टक्कर, 4 स्कूली बच्चे घायल, 2 की मौत
नोएडा रोडवेज डिपो के एआरएम एन पी सिंह ने कहा कि डिपो के अंदर किसी भी यात्री को घंटों बस का इंतजार नहीं करना होगा. होली के त्यौहार से पूर्व ही यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को 24 घंटे की सुविधा देने का भी काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक की सुविधा यात्रियों को मिल पाती थी.