ETV Bharat / city

होली पर नोएडा रोडवेज की यात्रियों को नई सौगात, डिपो आने की जरूरत नहीं - on Holi no need to come to depot

इस बार होली के त्यौहार पर यात्रियों के लिए खास व्यवस्था है. होली पर यात्रियों को रोडवेज डिपो पर आकर बस पकड़ने की जरूरत नहीं होगी. इसकी जगह वह अपने घर के पास से ही बस पकड़ कर नोएडा के किसी भी गंतव्य तक आसानी से जा सकेंगे.

new-gift-to-passengers-of-noida-roadways-on-holi-no-need-to-come-to-depot
new-gift-to-passengers-of-noida-roadways-on-holi-no-need-to-come-to-depot
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 6:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : जब भी कोई त्यौहार आता है तो रोडवेज विभाग आम यात्रियों को एक नई सौगात देने का काम करता है. रक्षाबंधन में जहां महिलाओं और लड़कियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दिया था. इस बार होली के त्यौहार पर यात्रियों के लिए खास व्यवस्था है. होली पर यात्रियों को रोडवेज डिपो पर आकर बस पकड़ने की जरूरत नहीं होगी. इसकी जगह वह अपने घर के पास से ही बस पकड़ कर नोएडा के किसी भी गंतव्य तक आसानी से जा सकेंगे.

यह सुविधा परिवहन विभाग द्वारा त्यौहार के मद्देनजर शुरू होगी. इसके साथ ही यात्रियों को बसों का इंतजार रोडवेज परिसर में आकर न करना पड़े. इसके लिए रोडवेज परिसर के प्लेटफार्म पर सभी रूटों की बसें हमेशा उपलब्ध रहेंगी.

होली पर नोएडा रोडवेज की यात्रियों को नई सौगात, डिपो आने की जरूरत नहीं
नोएडा रोडवेज एक अंतर्राज्यीय बस डिपो है. यहां से अनेक प्रदेश और जनपदों में गाड़ियां जाती हैं. नोएडा रोडवेज के पास वर्तमान में 186 सीएनजी बसें हैं. हर त्यौहार के साथ ही इस बार होली के त्यौहार पर भी नोएडा रोडवेज एक नई योजना की सौगात नोएडा वासियों को देने जा रहा है.
New gift to passengers of Noida Roadways on Holi no need to come to depot
होली पर नोएडा रोडवेज की यात्रियों को नई सौगात, डिपो आने की जरूरत नहीं

जिसमें किसी भी जगह से यात्री ऑनलाइन बुकिंग करके रोडवेज विभाग की सुविधा का लाभ उठा सकेगा. निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व बस उस स्थान पर लग जाएगी, जिस स्थान से यात्रियों को जाना होगा.

New gift to passengers of Noida Roadways on Holi no need to come to depot
होली पर नोएडा रोडवेज की यात्रियों को नई सौगात, डिपो आने की जरूरत नहीं

इसे भी पढ़ें : DTC की बस ने बाइक में मारी टक्कर, 4 स्कूली बच्चे घायल, 2 की मौत

नोएडा रोडवेज डिपो के एआरएम एन पी सिंह ने कहा कि डिपो के अंदर किसी भी यात्री को घंटों बस का इंतजार नहीं करना होगा. होली के त्यौहार से पूर्व ही यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को 24 घंटे की सुविधा देने का भी काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक की सुविधा यात्रियों को मिल पाती थी.

नई दिल्ली/नोएडा : जब भी कोई त्यौहार आता है तो रोडवेज विभाग आम यात्रियों को एक नई सौगात देने का काम करता है. रक्षाबंधन में जहां महिलाओं और लड़कियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दिया था. इस बार होली के त्यौहार पर यात्रियों के लिए खास व्यवस्था है. होली पर यात्रियों को रोडवेज डिपो पर आकर बस पकड़ने की जरूरत नहीं होगी. इसकी जगह वह अपने घर के पास से ही बस पकड़ कर नोएडा के किसी भी गंतव्य तक आसानी से जा सकेंगे.

यह सुविधा परिवहन विभाग द्वारा त्यौहार के मद्देनजर शुरू होगी. इसके साथ ही यात्रियों को बसों का इंतजार रोडवेज परिसर में आकर न करना पड़े. इसके लिए रोडवेज परिसर के प्लेटफार्म पर सभी रूटों की बसें हमेशा उपलब्ध रहेंगी.

होली पर नोएडा रोडवेज की यात्रियों को नई सौगात, डिपो आने की जरूरत नहीं
नोएडा रोडवेज एक अंतर्राज्यीय बस डिपो है. यहां से अनेक प्रदेश और जनपदों में गाड़ियां जाती हैं. नोएडा रोडवेज के पास वर्तमान में 186 सीएनजी बसें हैं. हर त्यौहार के साथ ही इस बार होली के त्यौहार पर भी नोएडा रोडवेज एक नई योजना की सौगात नोएडा वासियों को देने जा रहा है.
New gift to passengers of Noida Roadways on Holi no need to come to depot
होली पर नोएडा रोडवेज की यात्रियों को नई सौगात, डिपो आने की जरूरत नहीं

जिसमें किसी भी जगह से यात्री ऑनलाइन बुकिंग करके रोडवेज विभाग की सुविधा का लाभ उठा सकेगा. निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व बस उस स्थान पर लग जाएगी, जिस स्थान से यात्रियों को जाना होगा.

New gift to passengers of Noida Roadways on Holi no need to come to depot
होली पर नोएडा रोडवेज की यात्रियों को नई सौगात, डिपो आने की जरूरत नहीं

इसे भी पढ़ें : DTC की बस ने बाइक में मारी टक्कर, 4 स्कूली बच्चे घायल, 2 की मौत

नोएडा रोडवेज डिपो के एआरएम एन पी सिंह ने कहा कि डिपो के अंदर किसी भी यात्री को घंटों बस का इंतजार नहीं करना होगा. होली के त्यौहार से पूर्व ही यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को 24 घंटे की सुविधा देने का भी काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक की सुविधा यात्रियों को मिल पाती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.