नोएडा: नोएडा में तीसरी लहर के बाद से ही जिले में लापरवाही दिखाई दे रही है। मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों को दरकिनार कर रहे हैं। यही कारण है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के आये उछाल ने गौतम बुध्द नगर कि स्थिति को चिंताजनक बना दिया है। जिले में लम्बे अरसे बाद कोरोना के संक्रमण के सर्वाधिक 165 नए मामले दर्ज किये गये है। जिससे सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 602 पहुंच गई है। सक्रिय मरीजों के मामले गौतम बुध्द नगर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गया है।
प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचा जिला गौतम बुध्द नगर
स्वास्थ्य विभाग की जारी की गई कोविड-19 की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में 165 नए कोरोना मरीज मिले हैं। नए संक्रमित मरीजों में आठ स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। जिससे सक्रिय संक्रमित 602 पहुंच गई है, इससे सक्रिय मरीजों के मामले गौतम बुध्द नगर जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है। जिले में कोरोना संक्रमण से 491 लोग की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सर्विलांस अधिकारी मनोज कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश के 75 जिलों में 786 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई, जिनमें 21 फीसदी अकेले गौतमबुद्ध नगर के हैं। 41 दिन बाद पहली बार जनपद में सर्वाधिक कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं।
कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाही से बढ़ रहे मरीज -सीएमओ
जिले में कोरोना के रिकवरी दर में कमी ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या महज 90 दर्ज की गई। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 15 दर्ज की गई। सीएमओ गौतम बुध्द नगर सुनील कुमरा शर्मा का कहना है कि यह चिंता का विषय है, जनता के बीच में कोरोना को लेकर कोई भय नहीं है, कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाही से कोरोना बढ़ रहा है। उनका कहना है कि जनता को भी जागरूक होना चाहिए। जनता के बिना सहयोग के कोई अभियान सफल नहीं हो सकता, लोगों को चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति वैक्सीनेशन कराएं, वैक्सीनेशन का परिणाम है कि रोगियों की संख्या बढ़ी है लेकिन गंभीर स्थिति नहीं है।