नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले में विगत 24 घंटे में 68 मरीज कोविड पॉजिटिव आए. 181 कोरोना (Corona) मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे. कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी (Covid-19 Nodal Officer) नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में कोरोना (Corona) मरीजों को इलाज हर संभव कराने के लिए प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं प्राधिकरण के अधिकारी युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं. वहीं मौत का आंकड़ा 24 घंटे में एक रहा. अभी भी 1000 से अधिक लोग अपना विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं जो कोरोना (Corona) वायरस से पॉजिटिव हैं.
1073 का चल रहा इलाज
जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में बढ़ते हुए कोरोना (Corona) के संक्रमण को रोकने एवं कोरोना (Corona) संक्रमित व्यक्तियों का प्रोटोकॉल के अनुरूप इलाज हर संभव कराने के उद्देश्य से प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य, प्राधिकरण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है.
कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण को फैलने से रोकने एवं संक्रमित व्यक्तियों को इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है. कोविड-19 को लेकर जनपद गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में विगत 24 घंटे में मिले 68 कोविड पॉजिटिव (Covid positive) मरीज और 181 कोरोना संक्रमित व्यक्ति ठीक होकर अपने अपने घर पहुंचे हैं. वहीं अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या जिले में 60833 पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें- नोएडाः ट्रांसपोर्ट के बिजनेस पर कोरोना की मार, आर्थिक स्थिति खराब
इसके साथ ही मौत का आंकड़ा पहली बार 24 घंटे में एक रहा. अब तक मरने वालों की संख्या 450 हो गई है. गौतमबुध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस (corona virus) से प्रभावित 1073 लोग अपना इलाज अभी भी करा रहे हैं.
कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करें
कोविड-19 नोडल अधिकारी (Covid-19 Nodal Officer) नरेंद्र भूषण ने सभी जनपद वासियों से आह्वान किया है कि कोरोना (Corona) के संक्रमण को जनपद में रोकने के उद्देश्य से सभी नागरिक अपने नित्य जीवन में कोविड-19 प्रोटोकॉल (covid-19 protocol) का अनुपालन आवश्यक रूप से करें.
ये भी पढ़ें- तो अब हेलीकॉप्टर से सैनिटाइज होगा नोएडा... कांग्रेस नेता ने मांगी अनुमति
सभी जनपद वासी कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें. आने वाले समय में इसी तरह सबका साथ मिला तो कोरोना महामारी की चैन (Corona Epidemic Chain) पूरी तरह से तोड़ने में हम सफर रहेंगे.
ये भी पढ़ें- अब घर के अंदर भी मास्क पहनना जरूरी, जानें कोरोना से जंग में क्या है डॉक्टर की सलाह