नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है लेकिन मृतकों का आंकड़ा बढ़ (corona cases in noida) रहा है. शनिवार को जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा में कोरोना से तीन मौतें हो गईं, जबकि नए संक्रमितों की संख्या 620 रही. अब तीन मौतों के साथ कोरोना संक्रमण से नोएडा में अब तक मरने वालों की संख्या 480 हो गई. जबकि 620 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 94,075 हो गई है. बीते 24 घंटे में 967 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. स्वस्थ होने वालों की संख्या 90,026 पहुंच गई है.
गौतमबुद्ध नगर कोरोना के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है, लेकिन कम होते कोरोना संक्रमितों के बीच मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. 24 घंटे में तीन की मौत होने के साथ कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 480 हो गई है, जिनकी मौत हुई इन सभी को कोरोना संक्रमण के अलावा गंभीर बीमारियां थीं. गंभीर हालत में इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है.
बीते 24 घंटे में कोरोना के 620 नए मरीज मिले हैं. इससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 94,075 हो गई है. इनमें 3559 संक्रमित शामिल हैं. वहीं 129 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं. बीते 24 घंटे में 967 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 90,026 हो गई है. नोएडा कोविड अस्पताल में छह संक्रमित मरीज भर्ती हैं. वर्तमान में चार मरीज ICU और दो मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
नोएडा कोविड अस्पताल में छह संक्रमित मरीज भर्ती हैं. वर्तमान में चार मरीज ICU और दो मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. लोग कोरोना संक्रमण से बचाव को जारी दिशा-निर्देश का पालन करें. संक्रमितों को संपर्क में आए लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच नहीं हो रही है. जिले में अब तक 18,96,668 लोगों के सैम्पल लेकर जांच की जा चुकी है.
डॉ.सुनील कुमार शर्मा, CMO
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप