ETV Bharat / city

नोएडा में 24 घंटे के अंदर आए कोरोना के 11 नए मामले - pandemic in noida

कोविड-19 महामारी के संबंध में गौतमबुद्ध नगर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि जिले के विभिन्न प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही जिला अस्पताल में भी वैक्सीन लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

नोएडा
नोएडा
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के साथ देखा जाए तो नया वैरिएंट ओमीक्रोन (corona variant omicron) भी लोगों पर हावी होता जा रहा है. कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है.

जिला प्रशासन ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर किसी भी अस्पताल से कोई मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है. हालांकि अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62989 हो गई है. इसके बावजूद राहत की बात जनपद के लिए यह है कि 24 घंटे के अंदर किसी की भी कोविड-19 महामारी से मौत नहीं हुई है. हालांकि अब तक मरने वालों की संख्या 468 हो गई है. जनपद में अभी भी 41 लोग ऐसे हैं जो कोविड-19 महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं: आस्ट्रेलिया से गाजियाबाद लौटे परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित


कोविड-19 महामारी के संबंध में गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि जिले के विभिन्न प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही जिला अस्पताल में भी वैक्सीन लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. कुछ जगहों पर देर रात तक वैक्सीन लगाए जा रहे हैं. कंट्रोल रूम के माध्यम से गैर जनपद और प्रांत से जिले में आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है और युद्ध स्तर पर कोरोना के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

नई दिल्ली/नोएडा: कोविड-19 महामारी (covid-19 pandemic) के साथ देखा जाए तो नया वैरिएंट ओमीक्रोन (corona variant omicron) भी लोगों पर हावी होता जा रहा है. कोरोना के मरीजों की संख्या कम हो रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश के शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा में दिन-प्रतिदिन मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है.

जिला प्रशासन ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से संबंधित रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर किसी भी अस्पताल से कोई मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज नहीं हुआ है. हालांकि अब तक डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 62989 हो गई है. इसके बावजूद राहत की बात जनपद के लिए यह है कि 24 घंटे के अंदर किसी की भी कोविड-19 महामारी से मौत नहीं हुई है. हालांकि अब तक मरने वालों की संख्या 468 हो गई है. जनपद में अभी भी 41 लोग ऐसे हैं जो कोविड-19 महामारी से संक्रमित हैं और उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

ये भी पढे़ं: आस्ट्रेलिया से गाजियाबाद लौटे परिवार के चार सदस्य कोरोना संक्रमित


कोविड-19 महामारी के संबंध में गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा का कहना है कि जिले के विभिन्न प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही जिला अस्पताल में भी वैक्सीन लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. कुछ जगहों पर देर रात तक वैक्सीन लगाए जा रहे हैं. कंट्रोल रूम के माध्यम से गैर जनपद और प्रांत से जिले में आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है और युद्ध स्तर पर कोरोना के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.