नई दिल्ली/नोएडा: 1 अप्रैल से देश-विदेश के वाहन निर्माता कंपनी भारत में अपनी कारों के दाम में इजाफा करने जा रही है. यानी अब से ठीक 24 घंटे बाद अगर आप कार बुक कराएंगे तो जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा. 1 अप्रैल से कार निर्माता कंपनी ने तकरीबन 4-5% तक रेट में बढ़ोतरी कर दी है. रेट बढ़ोतरी की मुख्य वजह स्टील के दामों में हुई बढ़ोतरी मानी जा रही है.
बढ़ेंगे कारों के दाम, ये है वजह
जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान की वाइस प्रेसिडेंट (ऑपरेशन) रिचा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन 4 से 5 फीसदी तक दामों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. जो कि गाड़ियों के मामले में बहुत ज्यादा हो जाता है. उन्होंने कहा कि कोविड के चलते फाइनेंशियल समस्याएं तो है और दाम में भी बढ़ोतरी होगी.
यह भी पढ़ेंः-ग्रेटर नोएडा: सुपरटेक बिल्डर पर गंभीर आरोप, RTI से मिली यह जानकारी
उन्होंने कहा कि सभी वाहन निर्माता कंपनियों में इजाफा होगा. वाइस प्रेसिडेंट ऑपरेशन रिचा गुप्ता ने माना कि स्टील के बढ़े दामों और सेमीकंडक्टर की उपलब्धता कम होने के चलते कारों के रेट में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में कार निर्माताओं कंपनियों के पास दाम बढ़ाने के अलावा और कोई उपाय नहीं है.
खरीददार की जेब पर पड़ेगा असर
1 अप्रैल से आपकी मनपसंद गाड़ी फॉर्च्यूनर, टोयोटा, निसान मैगनाइट, हुंडई, हौंडा सहित सभी निर्माता कंपनियां कारों के रेट में इजाफा कर रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कारों की बढ़ी हुई कीमतें उनके मॉडल के आधार पर तय की जाएंगी. ऐसे में जहां कार निर्माता कंपनियां एक तरफ अपना रेट बढ़ाएंगे, वहीं खरीददार की जेब पर भी भारी भरकम असर पड़ेगा.