नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान संगठन की केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों से वार्ता विफल रही. डेढ़ घंटे चली किसान और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची. भारतीय किसान संगठन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली कूच की बात कही है.
1 घंटे चली वार्ता
केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय के डायरेक्टर एसएस तोमर, नोएडा जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी समेत दिल्ली के स्पेशल सेल के भी अधिकारी मौजूद रहे. 1 घंटे चली वार्ता के दौरान बीच में सहमति भी बनी, तारीख निर्धारित हुई लेकिन अचानक वार्ता के अंत में आते-आते किसान अपनी मांगों को लेकर बिफर पड़े और बात बिगड़ गई.
![Negotiations with the central government failed with farmers BKU noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gbn-01-kisan-varta-vifal-vis-7202503_20092019183550_2009f_1568984750_1098.jpg)
बात बनते-बनते बिगड़ गयी
BKU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि और जिला प्रशासन हमारे अधिकारों का मजाक बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय से आए प्रतिनिधियों ने 8 मांगे पूरी मानने की बात कही लेकिन बाकी बची 7 मांगों पर गोलमोल जवाब देने लगे और 20 दिन की तारीख को और आगे बढ़ाने की बात कही जिस पर बात बिगड़ गई.
![Negotiations with the central government failed with farmers BKU noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gbn-01-kisan-varta-vifal-vis-7202503_20092019183550_2009f_1568984750_954.jpg)
हो सकता है बड़ा हंगामा
भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शनिवार सुबह 6 बजे दिल्ली कूच की बात कही और कहा कि हजारों की संख्या में किसान ट्रैक्टर के साथ दिल्ली जाएंगे. अगर पुलिस बल ने रोकने की कोशिश की तो वहीं बीच सड़क पर बैठ जाएंगे.