नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 45 में नागरिकता कानून को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर मुस्लिम समाज के लोग भी पहुंचे. नागरिकता कानून के पक्ष में मुस्लिम समाज के लोगों ने अपील करते हुए कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है, जो लोग बरगला रहे हैं उन पर ध्यान न दें.
'मुस्लिम समाज को डरने की जरूरत नहीं'
स्थानीय नागरिक सलीम सिद्दीकी ने कहा कि मुस्लिम समाज को डरने की जरूरत नहीं है. जो लोग बाहर से आए हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्षों से मुस्लिम समाज भारत में रह रहा और गंगा-जमुनी तहज़ीब का पैगाम दे रहा है.
![Muslim community reached CAA support rally in noida sector 45](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gbn-01-caa-muslim-vis-7202503_12012020171409_1201f_1578829449_777.jpg)
'सैकड़ों की संख्या में युवा पहुंचे'
युवाओं ने अपील करते हुए कहा कि यह देश हमारा है और हमें इस पर गर्व है. नागरिकता कानून से डरने की जरूरत नहीं है. नोएडा शहर के कई हिस्सों से मुस्लिम समाज के लोग नागरिकता कानून के समर्थन में पहुंचे.