ETV Bharat / city

शाम-ए-रफी से सजी नोएडा की महफिल, संगीतमई शाम में झूमे शहरवासी - mla Dr. mahesh sharma

नोएडा में मोहम्मद रफी के 94वें जन्मदिन पर संध्या शाम को शाम-ए-रफी के नाम एक सुरमई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. नोएडा प्राधिकरण एक्स ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इसको आयोजित किया.

musical evening organized in memory of mohammad rafi's 94th birthday in noida
नोएडा में रफी के नाम रही शाम
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: झिलमिल सितारों का आंगन होगा, क्या हुआ तेरा वादा जैसे सुपरहिट तरानों से सजी शाम-ए-रफी से बुधवार की शाम गुलजार हो उठी. नोएडा प्राधिकरण एक्स ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से नोएडा के सेक्टर 6 में इंदिरा गांधी कला केंद्र में मोहम्मद रफी के 94वें जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमे गायकों और नवोदित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक तरानों गाए और साथ ही सभी श्रोताओं की तालियां बटोरी.

नोएडा में सजी शाम-ए-रफी की महफिल

श्रोता गानों में झूमते नजर आए
इस कार्यक्रम में मशहूर गायक सतीश सचदेवा ने "आप के हसीन रुख पे" गाना गाया. रफी की याद में सुरों की महफिल जब सजी तो श्रोता झूमते गाते नजर आए.

डॉ. महेश शर्मा रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने इस आयोजन की और कलाकारों की खूब सराहना की.

ये लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद
कार्यक्रम में नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना, डॉ कल्पना भूषण, लेफ्टिनेंट जनरल एके अग्रवाल, एससी शर्मा, एसपी गौड, के लाल , देवेंद्र सिंह, टीएस बेदी सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी और शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

नई दिल्ली/नोएडा: झिलमिल सितारों का आंगन होगा, क्या हुआ तेरा वादा जैसे सुपरहिट तरानों से सजी शाम-ए-रफी से बुधवार की शाम गुलजार हो उठी. नोएडा प्राधिकरण एक्स ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से नोएडा के सेक्टर 6 में इंदिरा गांधी कला केंद्र में मोहम्मद रफी के 94वें जन्मदिन के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमे गायकों और नवोदित कलाकारों ने एक से बढ़कर एक तरानों गाए और साथ ही सभी श्रोताओं की तालियां बटोरी.

नोएडा में सजी शाम-ए-रफी की महफिल

श्रोता गानों में झूमते नजर आए
इस कार्यक्रम में मशहूर गायक सतीश सचदेवा ने "आप के हसीन रुख पे" गाना गाया. रफी की याद में सुरों की महफिल जब सजी तो श्रोता झूमते गाते नजर आए.

डॉ. महेश शर्मा रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने इस आयोजन की और कलाकारों की खूब सराहना की.

ये लोग रहे कार्यक्रम में मौजूद
कार्यक्रम में नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना, डॉ कल्पना भूषण, लेफ्टिनेंट जनरल एके अग्रवाल, एससी शर्मा, एसपी गौड, के लाल , देवेंद्र सिंह, टीएस बेदी सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी और शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे.

Intro:सुरों के बेताज बादशाह अपनी आवाज़ का जादू से लोगों का मनमोह ने वाले मोहम्मद रफी के 94वें जन्मदिन पर बीती रात सुरमई संध्या शाम ए रफी का आयोजन किया गया । शाम ए रफी संगीत संध्या में गायकों व नवोदित कलाकारों ने अपने सरों से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने रफ़ी के गानों से समा बांध दिया।
Body:“रफ़ी को किया याद”

नोएडा प्राधिकरण एक्स ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में मोहम्मद रफी मेमोरियल सोसाइटी द्वारा स्वर सम्राट मोहम्मद रफी की याद में 27वी संगीत संध्या का आयोजन नोएडा के सेक्टर 6 में इंदिरा गांधी कला केंद्र में किया गया। वही इस कार्यक्रम में मशहूर गायक सतीश सचदेवा ने "आप के हसीन रुख पे" गाना गाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुधनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ महेश शर्मा ने इस आयोजन व कलाकारों की सराहना की । 
Conclusion:नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना , डॉ कल्पना भूषण , लेफ्टिनेंट जनरल एके अग्रवाल , एससी शर्मा , एसपी गौड , के लाल , देवेंद्र सिंह , टीएस बेदी सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.