नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में महामारी कोविड-19 के मद्देनजर पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने 100 बेड नि:शुल्क शासन को सौंपे है. कैलाश अस्पताल समूह की ओर से संचालित ग्रेटर नोएडा में कैलाश प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद एवं योग संस्थान के 100 बेड में आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए अपना स्वीकृति पत्र नरेंद्र भूषण को सौंपा गया है.
मुख्यमंत्री योगी को लिखा प्रेषित पत्र
इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित पत्र में डॉ. महेश शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री और आपके आह्वान पर कैलाश अस्पताल समूह अपने सामाजिक दायित्व के तहत 100 बेड शासन को समर्पित कर रहा है. यहां रहने वालों को खाने-पीने के साथ ही स्टाफ की व्यवस्था भी कैलाश हास्पिटल समूह ही करेगा.
अधिकारियों ने किया निरीक्षण
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने अधिकारियों को अवगत कराया कि 100 बेड के समस्त खर्चे को कैलाश समूह की ओर से वहन किया जाएगा. इस बड़े निर्णय के बाद डॉ. महेश शर्मा के साथ मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस आयुक्त आलोक सिंह और जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने संयुक्त रूप से कैलाश प्राकृतिक चिकित्सा आयुर्वेद एवं योग संस्थान का निरीक्षण किया.