नई दिल्ली: शुक्रवार को नोएडा के थाना दनकौर के दीपचंद अपनी कार से अपने गांव चींती से सिकंदराबाद जा रहे थे, तभी अचानक कार में नगला चींती के पास शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई. दीपचंद ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी.
इसके बाद मौके पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. हालांकि इस दौरान कोई भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. जानकारी के अनुसार, कार स्वामी जैसे ही कार से धुंआ निकलते हुए देखा, वैसे ही कार छोड़कर उतर कर दूर खड़ा हो गया. जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक कार में आग फैल चुकी थी.
इसे भी पढ़ें: फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बारटेंडर की मदद से आग को बुझाने में सफलता पाई. वहीं, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप