ETV Bharat / city

गुरु पूर्णिमा: भव्य झांकी निकाल मौजी बाबा की मूर्ति की गई स्थापित, हेलीकॉप्टर से बरसे फूल - मूर्ति स्थापना

गुरु पूर्णिमा के दिन नोएडा सेक्टर 5 के हरौला में गांववासियों ने भव्य झांकी निकाली. करीब साढ़े 12 बजे मौजी बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई.

etv bharat
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 7:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में गुरु पूर्णिमा के दिन सेक्टर 5 हरौला के सभी निवासियों ने शानदार झांकी निकाली. झांकी में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

झांकी निकालकर नोएडा सेक्टर 5 के हरौला गांव और आसपास के इलाकों से होते हुए पूरे गांव की परिक्रमा की गई. जिसेक बाद मौजी बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई.

मौजी बाबा की मूर्ति स्थापना की झांकी

हेलिकॉप्टर से बरसाए गए फूल
वेद प्रधान उपेंद्र ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हरौला गांव की परिक्रमा करते हुए मौजी बाबा की मूर्ति स्थापित की गई. मंदिर में भंडारे के प्रसाद की व्यवस्था भी की गई. ये झांकी मंगलवार सुबह 9 बजे निकाली गई थी और स्थापना के दौरान हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए.

Mouji Baba's tableau was taken on the day of Guru Purnima in Noida
झांकी में शामिल हुए भक्तगण

'बाबा ने की थी स्थापना'
वहीं उपेंद्र ने बताया कि मौजी बाबा एक संत पुरुष थे और उन्होंने ही इस मंदिर की स्थापना की थी.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में गुरु पूर्णिमा के दिन सेक्टर 5 हरौला के सभी निवासियों ने शानदार झांकी निकाली. झांकी में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

झांकी निकालकर नोएडा सेक्टर 5 के हरौला गांव और आसपास के इलाकों से होते हुए पूरे गांव की परिक्रमा की गई. जिसेक बाद मौजी बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई.

मौजी बाबा की मूर्ति स्थापना की झांकी

हेलिकॉप्टर से बरसाए गए फूल
वेद प्रधान उपेंद्र ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हरौला गांव की परिक्रमा करते हुए मौजी बाबा की मूर्ति स्थापित की गई. मंदिर में भंडारे के प्रसाद की व्यवस्था भी की गई. ये झांकी मंगलवार सुबह 9 बजे निकाली गई थी और स्थापना के दौरान हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए.

Mouji Baba's tableau was taken on the day of Guru Purnima in Noida
झांकी में शामिल हुए भक्तगण

'बाबा ने की थी स्थापना'
वहीं उपेंद्र ने बताया कि मौजी बाबा एक संत पुरुष थे और उन्होंने ही इस मंदिर की स्थापना की थी.

Intro:नोएडा में गुरु पूर्णिमा के दिन सेक्टर 5 हरौला के सभी निवासियों ने शानदार झांकी निकाली। झांकी में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। झांकी में बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी झूमते हुए झांकी में सम्मिलित हुए। झांकी नोएडा सेक्टर 5 हरौला और उसके पास कई सेक्टरों से होकर नोएडा के हरौला पहुंची। सैंकड़ों की संख्या में लोग मंदिर पहुंचे और वहां मूर्ति स्थापना की।


Body:वेद प्रधान ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर मोदी बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई। सेक्टर 5 हरौला के पूरे गांव में परिक्रमा कर मूर्ति की स्थापना की। भंडारे के प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है यह झांकी सुबह बजे निकाली गई थी। स्थापना के दौरान हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए है।

वही हरौला गांव की निवासी उपेंद्र बताते हैं कि यह झांकी मंदिर से शुरू होकर पूरे गांव। उन्होंने बताया कि मोदी बाबा एक संत थे और उन्हीं ने इस मंदिर की स्थापना की थी।


Conclusion:मंदिर में स्थापना के दौरान हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए थे। जो आप लोगों में आकर्षण का विषय बना हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.