नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में गुरु पूर्णिमा के दिन सेक्टर 5 हरौला के सभी निवासियों ने शानदार झांकी निकाली. झांकी में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे.
झांकी निकालकर नोएडा सेक्टर 5 के हरौला गांव और आसपास के इलाकों से होते हुए पूरे गांव की परिक्रमा की गई. जिसेक बाद मौजी बाबा की मूर्ति की स्थापना की गई.
हेलिकॉप्टर से बरसाए गए फूल
वेद प्रधान उपेंद्र ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हरौला गांव की परिक्रमा करते हुए मौजी बाबा की मूर्ति स्थापित की गई. मंदिर में भंडारे के प्रसाद की व्यवस्था भी की गई. ये झांकी मंगलवार सुबह 9 बजे निकाली गई थी और स्थापना के दौरान हेलीकॉप्टर से फूल भी बरसाए गए.
'बाबा ने की थी स्थापना'
वहीं उपेंद्र ने बताया कि मौजी बाबा एक संत पुरुष थे और उन्होंने ही इस मंदिर की स्थापना की थी.