नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण और ईईएसएल के बीच एक MoU साइन हुआ है. इसके तहत शहर में 21 हजार 946 एलईडी स्ट्रीट लाइटें, 7 करोड़ 42 लाख रुपये से लगाई जाएंगी. एमओयू पर नोएडा अथॉरिटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी और ईईएसएल ने साइन किया है.
इस एलईडी लाइट परियोजना के तहत सात वर्षों में परंपरागत स्ट्रीट लाइट की तुलना में कुल 80.49 करोड़ की विधुत ऊर्जा की बजट होगी. इस परियोजना की खास बात यह है कि परियोजना पर किए जाने वाले व्यय के सापेक्ष उसका पे बैक पीरियड 10 महीने का होगा.
बिजली की होगी बचत
बता दें कि शहर में लगाई जाने वाली 21 हज़ार 946 एलईडी लाइट 3 महीने में सड़कों पर लगा दी जाएंगी. वहीं लाइट को लगाने में प्राधिकरण अपने संसाधनों का प्रयोग करेगा, जबकि लाइटों की आपूर्ति ईईएसएल करेगा. एलईडी लाइटों से शहर में 54.25 फीसदी ऊर्जा की बचत होगी.