नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 69 ट्रांसपोर्ट नगर में नए मोटर अधिनियम के विरोध में बस एसोसिएशन, कैब एसोसिएशन, डंपर एसोसिएशन, ऑटो एसोसिएशन और थ्री व्हील एसोसिएशन ने हड़ताल की है. वहीं तकरीबन हजारों वाहनों का चक्का जाम कर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया है. ट्रांसपोर्ट नगर में सैकड़ों की संख्या में वाहनों को खड़ा कर व्यवस्था ठप की गई है. इस बीच नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा ने नए एमवी एक्ट को काला कानून बताया.
'देश मंदी के दौर से गुजर रहा है'
संयुक्त मोर्चा के महासचिव हाज़ी हिसमुदीन ने कहा कि सरकार बढ़ा हुआ 10 गुना किराया वापस लें. मंदी के दौर में देश गुजर रहा है ऐसे में इतना भारी जुर्माने ने ट्रांसपोर्टर की कमर तोड़ दी है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो ट्रांसपोर्टर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेंगे. साथ ही कहा कि सरकार राजस्व बढ़ा रही है. RTO, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, जिला प्रशासन सभी लूट रहे हैं.
50 हजार गाड़ियों का चक्का जाम
संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वेदपाल चौधरी ने बताया कि 50 हजार गाड़ियों का चक्का जाम है. नोएडा में ऑटो, बस, ट्रक, थ्री व्हीलर सभी एसोसिएशन साथ हैं और सरकार को कानून में बदलाव करना पड़ेगा.
एमवी एक्ट को काला कानून बताया
ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि 19 हज़ार ऑटो चालक हड़ताल पर हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए ऑटो चालक को लूटा जा रहा है. उन्होंने इस कानून को काला कानून बताते हुए तुरंत वापस लेने की मांग रखी.
अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की चेतावनी
वहीं संयुक्त मोर्चा ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार मांगों को नहीं मानेगी तो बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर हड़ताल करेगा और अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ व्यवस्था को ठप करेगा.