नई दिल्ली/नोएडा : सोशल मीडिया पर सात साल की लड़की का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची अपने मां की हैवानियत को बयान करते हुए लोगों से मदद की गुहार लगा रही है. नोएडा के सर्फाबाद गांव स्थित एक स्कूल में दूसरी क्लास की छात्रा है. जब वह स्कूल गई तो डरी सहमी थी. बताया गया कि ये वीडियो स्कूल की टीचरों ने बनाया, जिसमें वे उससे प्यार से पूछ रही हैं. बच्ची इतनी डरी हुई है कि वह सही से बता तक नहीं पा रही है. वायरल वीडियो में बच्ची कह रही है कि मेरी मां मुझे मारती है काटती है, मुझे बचाओ. वीडियो के वायरल होने के बाद नोएडा के थाना सेक्टर 113 की पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है और मां से पूछताछ कर रही है.
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बच्चे की मां ट्रेडिंग का काम करती है और चार साल पहले अपने पति से अलग होने के कारण अकेली रह रही थी. अपने अकेलेपन को दूर करने के लिये अप्रैल में ही मासूम को मथुरा के बाल गृह से गोद लेकर आई थी. मासूम बच्ची हरियाणा की है और तीन साल पहले भटकते हुए वृंदावन पहुंच गई थी. बाद में पुलिस ने उसको बाल गृह भेज दिया था.
पहले तो सब कुछ ठीक था, लेकिन बाद में अलग-अलग वजह से वह मासूम की पिटाई करने लगी. पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि होमवर्क पूरा न करने पर वह कभी-कभी मासूम की पिटाई कर देती थी, लेकिन उसके शरीर पर जो निशान दिख रहे हैं वह फोड़े-फुंसी के हैं. इसके इतर पुलिस ने जो बयान दिया है उसके मुताबिक मामला एकदम सही है. मां ने ही बच्ची को पीटा है.
इसे भी पढे़: अपने बच्चे के हाथ में डंडा देकर कहा- पीटो, देखें मानवता को शर्मसार करता वीडियो
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप