ETV Bharat / city

MLA पंकज सिंह ने जारी की VIDEO, गौतमबुद्ध नगर वासियों से की ये बड़ी अपील - भारतीय जनता पार्टी

सड़कों पर हजारों की तदाद में मजदूरपेशा के लोग नजर आ रहे है. लॉकडाउन के चलते वे अपने घर जाने को बेबस है. इसी पर नोएडा विधानसभा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने एक वीडियो जारी किया है. सुनिए उन्होंने लोगों से क्या अपील की है.

mla pankaj singh appealed residents of gautambudh nagar for laborers
MLA पंकज सिंह ने की लोगों से अपील
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 1:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में लॉकडाउन के चलते मजदूरपेशा वाले लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई है. आज लोग सड़कों पर निकलकर पैदल ही अपने घर के लिए सैकड़ों किलोमीटर का रास्ता तय कर रहे है. ऐसे में नोएडा विधायक पंकज सिंह ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि मजदूरों और कामगरों का किराया टाल दें और अगर संभव हो तो माफ कर, वैश्विक महामारी में अपनी हिस्सेदारी निभाएं.

MLA पंकज सिंह ने की लोगों से अपील

मजदूरों का किराया माफ़ करने की अपील

नोएडा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने गौतमबुद्ध नगर के मकान मालिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए किरायेदारों का किराया माफ कर दें या टाल दें. उन्होंने कहा कि मजदूर और कामगर सड़कों पर हैं और पलायन को मजबूर हैं.

किराया माफ कर निभाएं अपनी सहभागिता

लॉकडाउन होने के बावजूद लोग सड़कों पर निकलने को बेबस हैं. बसों का संचालन हो नहीं रहा, ट्रेनें बंद है और फ्लाइट का संचालन नहीं किया जा रहा. ऐसे में लोग हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे हैं और सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा पैदल चलने को मजबूर है. ऐसे समय में गरीब मजदूर और किसानों को बेसहारा नहीं छोड़ा जा सकता है. वैश्विक महामारी के वक्त देश हित में उनका किराया माफ कर अपनी सहभागिता निभाने की अपील की.

लोगों को खाना खिलाने की अपील

पंकज सिंह ने कहा कि हो सके तो मजदूरों को भोजन भी उपलब्ध कराएं. यह वक्त धर्म निभाने का है और अच्छा कर्म ही धर्म है. ऐसे में उन्होंने अपील की और कहा ये वक्त लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का है.

नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में लॉकडाउन के चलते मजदूरपेशा वाले लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई है. आज लोग सड़कों पर निकलकर पैदल ही अपने घर के लिए सैकड़ों किलोमीटर का रास्ता तय कर रहे है. ऐसे में नोएडा विधायक पंकज सिंह ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि मजदूरों और कामगरों का किराया टाल दें और अगर संभव हो तो माफ कर, वैश्विक महामारी में अपनी हिस्सेदारी निभाएं.

MLA पंकज सिंह ने की लोगों से अपील

मजदूरों का किराया माफ़ करने की अपील

नोएडा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने गौतमबुद्ध नगर के मकान मालिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए किरायेदारों का किराया माफ कर दें या टाल दें. उन्होंने कहा कि मजदूर और कामगर सड़कों पर हैं और पलायन को मजबूर हैं.

किराया माफ कर निभाएं अपनी सहभागिता

लॉकडाउन होने के बावजूद लोग सड़कों पर निकलने को बेबस हैं. बसों का संचालन हो नहीं रहा, ट्रेनें बंद है और फ्लाइट का संचालन नहीं किया जा रहा. ऐसे में लोग हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे हैं और सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा पैदल चलने को मजबूर है. ऐसे समय में गरीब मजदूर और किसानों को बेसहारा नहीं छोड़ा जा सकता है. वैश्विक महामारी के वक्त देश हित में उनका किराया माफ कर अपनी सहभागिता निभाने की अपील की.

लोगों को खाना खिलाने की अपील

पंकज सिंह ने कहा कि हो सके तो मजदूरों को भोजन भी उपलब्ध कराएं. यह वक्त धर्म निभाने का है और अच्छा कर्म ही धर्म है. ऐसे में उन्होंने अपील की और कहा ये वक्त लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.