नई दिल्ली/नोएडा: देशभर में लॉकडाउन के चलते मजदूरपेशा वाले लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी हो गई है. आज लोग सड़कों पर निकलकर पैदल ही अपने घर के लिए सैकड़ों किलोमीटर का रास्ता तय कर रहे है. ऐसे में नोएडा विधायक पंकज सिंह ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि मजदूरों और कामगरों का किराया टाल दें और अगर संभव हो तो माफ कर, वैश्विक महामारी में अपनी हिस्सेदारी निभाएं.
मजदूरों का किराया माफ़ करने की अपील
नोएडा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह ने गौतमबुद्ध नगर के मकान मालिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए किरायेदारों का किराया माफ कर दें या टाल दें. उन्होंने कहा कि मजदूर और कामगर सड़कों पर हैं और पलायन को मजबूर हैं.
किराया माफ कर निभाएं अपनी सहभागिता
लॉकडाउन होने के बावजूद लोग सड़कों पर निकलने को बेबस हैं. बसों का संचालन हो नहीं रहा, ट्रेनें बंद है और फ्लाइट का संचालन नहीं किया जा रहा. ऐसे में लोग हजारों की संख्या में सड़कों पर उतरे हैं और सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा पैदल चलने को मजबूर है. ऐसे समय में गरीब मजदूर और किसानों को बेसहारा नहीं छोड़ा जा सकता है. वैश्विक महामारी के वक्त देश हित में उनका किराया माफ कर अपनी सहभागिता निभाने की अपील की.
लोगों को खाना खिलाने की अपील
पंकज सिंह ने कहा कि हो सके तो मजदूरों को भोजन भी उपलब्ध कराएं. यह वक्त धर्म निभाने का है और अच्छा कर्म ही धर्म है. ऐसे में उन्होंने अपील की और कहा ये वक्त लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का है.