नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 29 नोएडा मीडिया क्लब में आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार में विधायक मदनलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मौजूदा उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा से विधायक मदनलाल ने कहा कि यूपी में परिवर्तन की बयार की मांग जनता कर रही है. ऐसे में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी ही उससे पहले पंचायती चुनाव में भी अपना दमखम दिखाएगी.
MLA ने सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली सरकार में विधायक मदनलाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. सरकारी स्कूल गाय भैंस के तबेले में तब्दील हैं और किसान त्रस्त हैं. यूपी में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सभी मौजूदा सरकार से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरीके से किसानों के हक की लड़ाई में उनके साथ है. तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए, सरकार एमएसपी पर कानून बनाए, किसानों की जमीन हथियाने की कोशिश सरकार कर रही है. विधायक मदनलाल ने कहा सरकार फ्री मार्केट की बात कर रही है, लेकिन उसमें भी फायदा बिचौलियों का है.
"यूपी में फ़तह करेगी आप"
देशभर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल की चर्चा हो रही है. उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव आम आदमी पार्टी लड़ेगी और उसके बाद दिल्ली सरकार की आम आदमी पार्टी के तर्ज पर विधानसभा की सीटों पर चुनाव लड़ेगी फ़तह करेगी.