नई दिल्ली/नोएडा: केंद्र की अग्निपथ योजना के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया गया है. गौतम बुद्ध नगर जनपद में प्रशासन द्वारा खुद को अलर्ट पर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. नोएडा में बंद का मिलाजुला असर देखा जा सकता है. वहीं बंद का असर खासकर बड़े दुकानदारों पर देखने को मिल रहा है, पर छोटे दुकानदार अपनी दुकानें खोलना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही महत्वपूर्ण स्थानों पर भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं. किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा सौहार्द बिगड़ने की अगर कोशिश की गई तो प्रशासन उसे सख्ती से निपटने को खुद को तैयार कर रखा है.
नोएडा के महत्वपूर्ण स्थानों पर भारत बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. खासकर नोएडा का मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर 18 के अट्ठा में बड़े दुकानदार अपनी दुकानें खोलने से परहेज कर रहे हैं, वहीं छोटे दुकानदार अपनी दुकान सजाने में लगे हुए हैं. वहीं प्रशासन सभी से शांति व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहा है.
नोएडा के अट्टा मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि दुकान खोल रहे हैं और ग्राहक भी जरूर आएंगे, बंद का कोई खास असर हमारे ऊपर नहीं है. प्रशासन की तरफ से दुकानें बंद करने का कोई निर्देश हम लोगों को नहीं दिया गया है. जिसके चलते हम दुकान तब तक खुलेंगे जब तक हमें बंद करने का कोई आदेश नहीं आता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप