नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कई मरीज होम आइसोलेट हैं, जिन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है. जिसे ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से मिशन संजीवनी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है.
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से इस मिशन को रवाना किया. प्रशासन का कहना है कि इस मिशन में जोमैटो कंपनी स्वेच्छा से आगे आई है. जिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल जिले में करीब 4 हजार व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं. ऐसे में सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड19 प्रोटोकॉल के अनुसार दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ये महत्वपूर्ण कार्यक्रम शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली कोरोना: पिछले 24 घंटे में 335 की मौत, 25% से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर
सुहास एलवाई ने कहा कि इससे पहले भी होम आइसोलेशन के मरीजों को निर्धारित मानकों को अनुरूप दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही थी. जोमैटो कंपनी के आगे आने पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को अधिक सहयोग मिलेगा. ऐसे में कंपनी के सदस्यों के लिए निर्धारित क्षेत्र चिन्हित करते हुए समय पर होम आइसोलेशन में दवाइयां उपलब्ध कराई जाए. बता दें कि इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी, जिला पंचायती राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
'मिशन संजीवनी' प्रोग्राम की बड़ी बातें
- जोमैटो की मदद से प्रशासन ने शुरू किया प्रोग्राम
- 33 डिलीवरी ब्वॉय घर-घर पहुंचाएंगे दवाइयां
- एक डिलीवरी ब्वॉय 20 लोगों को पहुंचाएगा दवाइयां
- होम आइसोलेशन वाले मरीजों को पहुंचाएंगे दवा