नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी के फेस-2 थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव में चार दिन पहले लापता हुई तीन वर्षीय बच्ची का शव मंगलवार को संदिग्ध हालत में खून से लथपथ मिला है. पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. साथ ही पुलिस टीम मामले की जांच में लगी हुई है.
24 दिसंबर को इलाहाबास गांव से एक तीन वर्षीय बच्ची गायब हो गई थी. सूचना के अनुसार बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. गायब होने की खबर पर पुलिस ने बच्ची की चार दिनों तक तलाश की. जिसके बाद 28 दिसंबर को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बच्ची का लहूलुहान शव बरामद हुआ था.
ये भी पढे़ं: पुलिस का ऑपरेशन मिलाप, रास्ता भटके दो बच्चों को परिजनों से मिलाया
गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 दिसंबर को मृत बच्ची की दादी ने पुलिस को बच्ची के लापता होने की सूचना दी था. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस घटना के संबंध में 25 दिसंबर को मृतका की दादी ने थाना आकर सूचना दी कि दिनांक 24 दिसंबर को करीब 12 बजे उनकी पोती घर के बाहर खेल रही थी और फिर खेलते-खलते गुम हो गई. इस सूचना पर थाना फेस-2 पर धारा 363 आईपीसी पंजीकृत किया गया था. मृतका के पिता जिला कारागार में हत्या के केस में निरूद्ध है. मृतका की मां एवं दादी के बीच बच्ची की कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा था.
सूचना के आधार पर गुमशुदा बच्ची को ग्राम इलाहाबास स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में तलाशा गया तो गुमशुदा बच्ची का शव इटों पर मृत अवस्था में मिला. मौके पर वरिष्ठ अधिकारी एवं एफएसएल टीम व डॉग स्क्वाड को बुलाया गया. शव परीक्षण हेतु पैनल गठित किए जाने हेतु अनुरोध किया गया और पंचायतनामा की आवश्यक कार्रवाई की गई. घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीम लगी हुई है. घटना की पूरी जांच के लिए एक पैनल का गठन किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया था. जिसकी रिपोर्ट अस्पताल सूत्रों से सामने आने के बाद पता चला कि बच्ची के साथ रेप जैसी घटना होने की पुष्टि नहीं हुई है. जिला अस्पताल की रिपोर्ट तैयार कर संबंधित थाने को भेज दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप