ETV Bharat / city

नोएडा: चाकू की नोक पर बंधक बनाकर बदमाशों की युवक से लूटपाट

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 10:34 AM IST

नोएडा में लिफ्ट देकर बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक युवक से दस हजार रुपये लूट लिए (Miscreants robbed youth at knife point in Noida). घटना की शिकायत करने के बाद पुलिस घटना स्थल और पीड़ित के बयान के आधार पर जांच कर मामले को सुलझाने में लग गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-24 क्षेत्र में लिफ्ट देकर बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक युवक से दस हजार रुपये लूट लिए (Miscreants robbed youth at knife point in Noida). यही नहीं चाकू के सहारे बदमाशों ने करीब आधे घंटे तक युवक को स्कार्पियो में बंधक बनाए रखा और पेटीएम से भी 1400 रुपये ट्रांसफर करवाए.

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक का मोबाइल दोपहर दो बजे के करीब सेक्टर-57 में बंद हो गया था, जबकि पीड़ित के अनुसार दोपहर ढाई बजे के करीब घटना को अंजाम दिया गया. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडाः नशीला पदार्थ पिलाकर मालिक को नौकर ने किया बेहोश, बच्चे की सूझबूझ से बचे सब

पीड़ित अजय, जो काशगंज का रहने वाला है, उसने रात दस बजे के बाद पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मोरना बस स्टैंड पर उसने कुछ लोगों से पूछा कि कासना के लिए बस कहां से मिलेगी, वहां मौजूद एक युवक ने उसे बताया कि कासना के लिए यहां से बस नहीं जाती है. इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार वहां आया और अजय को बस स्टैंड से जबरन बाइक पर बैठा कर हिमगिरि अपार्टमेंट की तरफ ले गए, जहां उसे एक स्कार्पियो में बैठाया गया. वाहन में बैठने के बाद युवकों ने अजय से कहा कि जो भी पैसे तुम्हारे पास हैं उसे दे दो वरना हम चाकू मार देंगे, डर में अजय ने दस हजार रुपये बदमाश को दे दिए. इसके बाद बदमाशो ने पेटीएम के जरिये भी 1400 रुपये अजय से ट्रांसफर कराया.

अजय द्वारा घटना की शिकायत करने के बाद पुलिस घटना स्थल और पीड़ित के बयान के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि पूरी घटना की सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-24 क्षेत्र में लिफ्ट देकर बदमाशों ने चाकू की नोक पर एक युवक से दस हजार रुपये लूट लिए (Miscreants robbed youth at knife point in Noida). यही नहीं चाकू के सहारे बदमाशों ने करीब आधे घंटे तक युवक को स्कार्पियो में बंधक बनाए रखा और पेटीएम से भी 1400 रुपये ट्रांसफर करवाए.

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक का मोबाइल दोपहर दो बजे के करीब सेक्टर-57 में बंद हो गया था, जबकि पीड़ित के अनुसार दोपहर ढाई बजे के करीब घटना को अंजाम दिया गया. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: नोएडाः नशीला पदार्थ पिलाकर मालिक को नौकर ने किया बेहोश, बच्चे की सूझबूझ से बचे सब

पीड़ित अजय, जो काशगंज का रहने वाला है, उसने रात दस बजे के बाद पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि मोरना बस स्टैंड पर उसने कुछ लोगों से पूछा कि कासना के लिए बस कहां से मिलेगी, वहां मौजूद एक युवक ने उसे बताया कि कासना के लिए यहां से बस नहीं जाती है. इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार वहां आया और अजय को बस स्टैंड से जबरन बाइक पर बैठा कर हिमगिरि अपार्टमेंट की तरफ ले गए, जहां उसे एक स्कार्पियो में बैठाया गया. वाहन में बैठने के बाद युवकों ने अजय से कहा कि जो भी पैसे तुम्हारे पास हैं उसे दे दो वरना हम चाकू मार देंगे, डर में अजय ने दस हजार रुपये बदमाश को दे दिए. इसके बाद बदमाशो ने पेटीएम के जरिये भी 1400 रुपये अजय से ट्रांसफर कराया.

अजय द्वारा घटना की शिकायत करने के बाद पुलिस घटना स्थल और पीड़ित के बयान के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि पूरी घटना की सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.