ETV Bharat / city

नोएडा: लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने रॉड से मारकर की मैनेजर की हत्या

नोएडा के हिंडन विहार स्टेडियम स्थित सर्विस लेन पर एक व्यक्ति का शव मिला. मृतक की पहचान गौरव चंदेल के रूप में हुई है.

Miscreants killed for opposing loot in noida
लूट का विरोध करने पर हत्या
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 12:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र के सेक्टर 123 के पास हिंडन विहार स्टेडियम स्थित सर्विस लेन पर एक व्यक्ति का शव मिला. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मृतक की पहचान गौरव चंदेल के रूप में हुई.

लूट का विरोध करने पर हत्या

पुलिस ने बताया मृतक गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करता है जो वहां से अपने घर गौर सिटी जा रहा था.

'लूट के विरोध में रॉड से वार का शक'
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गौरव के साथ लूट का प्रयास किया गया. गौरव ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने सर पर रॉड से वार कर दिया. जिसमें गौरव की मौत हो गई और बदमाश नकदी और गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए.

क्या कहा पुलिस ने
हत्या और लूट के संबंध में पुलिस का कहना है कि आज सुबह थाना फेज 3 क्षेत्र में एक शव हिंडन विहार स्टेडियम के पास सर्विस रोड के किनारे मिला है. शव की शिनाख्त गौरव चंदेल पुत्र वीकेएस चंदेल निवासी फिफ्थ एवेन्यू गौर सिटी के रूप में हुई है. जो गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। घटना के सम्बंध में थाना फेज 3 पर धारा 302/201 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र के सेक्टर 123 के पास हिंडन विहार स्टेडियम स्थित सर्विस लेन पर एक व्यक्ति का शव मिला. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मृतक की पहचान गौरव चंदेल के रूप में हुई.

लूट का विरोध करने पर हत्या

पुलिस ने बताया मृतक गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करता है जो वहां से अपने घर गौर सिटी जा रहा था.

'लूट के विरोध में रॉड से वार का शक'
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गौरव के साथ लूट का प्रयास किया गया. गौरव ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने सर पर रॉड से वार कर दिया. जिसमें गौरव की मौत हो गई और बदमाश नकदी और गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए.

क्या कहा पुलिस ने
हत्या और लूट के संबंध में पुलिस का कहना है कि आज सुबह थाना फेज 3 क्षेत्र में एक शव हिंडन विहार स्टेडियम के पास सर्विस रोड के किनारे मिला है. शव की शिनाख्त गौरव चंदेल पुत्र वीकेएस चंदेल निवासी फिफ्थ एवेन्यू गौर सिटी के रूप में हुई है. जो गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। घटना के सम्बंध में थाना फेज 3 पर धारा 302/201 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Intro:नोएडा--
नोएडा के थाना फेस थर्ड क्षेत्र के सेक्टर 123 के पास हिंडन विहार स्टेडियम स्थित सर्विस लेन पर एक व्यक्ति का शव मिला । जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी , मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मृतक की पहचान गौरव चंदेल के रूप में हुई । पुलिस ने बताया कि मरने वाला व्यक्ति गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में काम करता है जो वहां से अपने घर गौर सिटी जा रहा था ।
इस घटना में बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा गौरव के साथ लूट का प्रयास किया गया, जिसमें गौरव ने जब लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने सर पर रॉड से वार किया। जिसमें गौरव की मौत हो गई और बदमाश नकदी और गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी।Body:घटना क्रम-
नोएडा के थानां फेस 3 क्षेत्र के सेक्रुटार 123 के पास गुरुग्राम से लौट रहे मैनेजर गौरव पर लूट के दौरान लोहे की रॉड से बदमासो ने वार कर दिया। जिसमें गौरव मैनेजर की मौत मौत हो गई। गौरव मैनेजर गुरुग्राम में एक कंपनी में मैनेजर थे।
थाना फेस 3 हिंडन विहार स्टेडियम में गौरव मैनेजर का मिला शव। देर रात गौरव मैनेजर गुरुग्राम से ग्रेटर नोएडा वेस्ट लौट रहे थे अपने घर। इसी बीच बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर गौरव मैनेजर की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर गाड़ी और नकदी लूटकर फरार फरार हो गए।
परिजनों का आरोप--
गौरव जब घर नही पहुचे तो परिजन बिसरख पुलिस के पास पहुचे और रात भर परिजन बिसरख पुलिस से गुहार लगाते रहे। मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने के लिए।
Conclusion:पुलिस का कहना--
हत्या और लूट के संबंध में पुलिस का कहना है कि आज सुबह थाना फेज 3 क्षेत्र में एक शव हिंडन विहार स्टेडियम के पास सर्विस रोड के किनारे मिला है। शव की शिनाख्त गौरव चंदेल पुत्र वीकेएस चंदेल निवासी फिफ्थ एवेन्यू गौर सिटी के रूप में हुई है। जो गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। घटना के सम्बंध में थाना फेज 3 पर धारा 302/201 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.