ETV Bharat / city

हाथ मेहंदी व्यवसाय पर कोरोना की मार, ग्राहकों की बाट जोह रहे कलाकार

author img

By

Published : Aug 10, 2021, 10:34 AM IST

नोएडा में कोरोना महामारी का असर मेहंदी लगाने वाले कलाकारों के व्यवसाय पर भी पड़ा है. जहां पहले त्योहार के सीजन में भारी संख्या में महिलाएं मेहंदी लगवाने आती थी. वहीं अब इनकी संख्या बेहद कम हो गई है. जिससे हाथों में मेहंदी लगाने वाले इन कलाकारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उनका कहना है कि यदि यही हालात रहे तो वो मेहंदी लगाने का काम छोड़कर गांव वापस जाकर मजदूरी करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

mehndi Artists waiting for customers in noida
हाथ मेंहदी व्यवसाय पर कोरोना की मार

नई दिल्ली/नोएडा: त्योहार के सीजन में कोरोना का साया मंडराया हुआ है. कोरोना संक्रमण के चलते लोग अपने घरों से कम ही निकल रहे हैं. जिससे लोगों के हाथों में मेहंदी रचाने वालों के रोजगार की रंगत गायब है. मेहंदी लगाने वाले कलाकार सुमित का कहना है कि ग्राहकों के इंतजार में सुबह से शाम हो जाती है, लेकिन एक भी ग्राहक नहीं आते हैं, ऐसे में शाम को फिर सामान लेकर वह घर चले जाते हैं. आलम ये है कि वह कर्मचारियों का दूर खुद का भी खर्चा नहीं निकाल पाते हैं और परिवार के भरण पोषण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सुमित ने बताया कि लॉकडाउन और कोविड-19 महामारी का असर उनके बिजनेस पर भी पड़ा है. ग्राहक आते हैं और रेट पूछ कर चले जाते हैं, लेकिन मेहंदी लगाने से कतरा रहे हैं. सुमित ने बताया कि तमाम ऐसे त्यौहार आकर चले गए, जिसमें लोग काफी संख्या में मेहंदी लगवाने आते हैं. लेकिन कोरोना के चलते किसी भी त्योहार में वह कमाई नहीं कर पाये.

हाथ मेंहदी व्यवसाय पर कोरोना की मार
लोगों के हाथों पर तरह-तरह के खूबसूरत मेहंदी की डिजाइन बनाने वाले सुमित का कहना है कि तीज त्योहार हो या करवा चौथ. सभी त्योहारों में महिलाएं बढ़-चढ़कर मेहंदी लगवाने आती थीं, लेकिन अब त्योहार आकर चला जा रहा है और लोग मेहंदी लगवाने ना के बराबर आ रहे हैं. यही स्थिति रही तो वह मेहंदी लगाने का काम छोड़कर अपने गांव फिरोजाबाद चले जायेंगे. जहां मेहनत-मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा: त्योहार के सीजन में कोरोना का साया मंडराया हुआ है. कोरोना संक्रमण के चलते लोग अपने घरों से कम ही निकल रहे हैं. जिससे लोगों के हाथों में मेहंदी रचाने वालों के रोजगार की रंगत गायब है. मेहंदी लगाने वाले कलाकार सुमित का कहना है कि ग्राहकों के इंतजार में सुबह से शाम हो जाती है, लेकिन एक भी ग्राहक नहीं आते हैं, ऐसे में शाम को फिर सामान लेकर वह घर चले जाते हैं. आलम ये है कि वह कर्मचारियों का दूर खुद का भी खर्चा नहीं निकाल पाते हैं और परिवार के भरण पोषण में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सुमित ने बताया कि लॉकडाउन और कोविड-19 महामारी का असर उनके बिजनेस पर भी पड़ा है. ग्राहक आते हैं और रेट पूछ कर चले जाते हैं, लेकिन मेहंदी लगाने से कतरा रहे हैं. सुमित ने बताया कि तमाम ऐसे त्यौहार आकर चले गए, जिसमें लोग काफी संख्या में मेहंदी लगवाने आते हैं. लेकिन कोरोना के चलते किसी भी त्योहार में वह कमाई नहीं कर पाये.

हाथ मेंहदी व्यवसाय पर कोरोना की मार
लोगों के हाथों पर तरह-तरह के खूबसूरत मेहंदी की डिजाइन बनाने वाले सुमित का कहना है कि तीज त्योहार हो या करवा चौथ. सभी त्योहारों में महिलाएं बढ़-चढ़कर मेहंदी लगवाने आती थीं, लेकिन अब त्योहार आकर चला जा रहा है और लोग मेहंदी लगवाने ना के बराबर आ रहे हैं. यही स्थिति रही तो वह मेहंदी लगाने का काम छोड़कर अपने गांव फिरोजाबाद चले जायेंगे. जहां मेहनत-मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.