नई दिल्ली/नोएडा: बसपा सुप्रीमो मायावती 7 साल बाद ग्रेटर नोएडा पहुंची. जहां उन्होंने नॉलेज पार्क में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान बीएसपी सुप्रीमो ने खुद को प्रधानमंत्री का दावेदार तक बताया है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नमो-नमो को भगाना है और जय भीम की सरकार बनानी है.
रैली को संबोधित करने के दौरान मायावती ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी के नमो नमो को हटाकर अब जय भीम को लाना होगा. मोदी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट जेवर एयरपोर्ट को लेकर बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि 5 साल में मोदी सरकार एक ईंट भी नहीं रखवा पाई.
'नोटबंदी और जीएसटी गलत ढंग से किया लागू'
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा की नोटबंदी और जीएसटी को जल्दबाजी में लागू किया गया.
'BJP और कांग्रेस पर बरसी मायावती'
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि किसी भी पार्टी के घोषणापत्र के झूठे वादों में फंसने की जरूरत नहीं है. यह लोग पहले सपने दिखाते हैं बाद में जनता को ठग लेते हैं. पिछली सरकार ने 15 लाख देने का विश्वास किया और जनता के साथ ठगी की. मायावती ने लोगों से किसी भी पार्टी के घोषणापत्र के झूठे वादों पर यकीन ना करने की अपील की, साथ ही कांग्रेस को भी नहीं बख्शा और कांग्रेस को वोट कटवा करार दिया.