नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में बिजली सब स्टेशन के ट्रांसफार्मर में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते सब स्टेशन को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सब स्टेशन में तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.
आग लगने की सूचना फौरन फायर बिग्रेड को दी गई. मौके पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आग के चलते कई गांवों की बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है.
ट्रांसफार्म में आग लगने से 42 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है. माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. फायर ब्रिगेड का कहना है कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रही है.
इसे भी पढ़ें : पतंजलि योगपीठ की साध्वी ने छत से कूदकर दी जान, मौके से मिला सुसाइड नोट
इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही प्रभावित गांवों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.