ETV Bharat / city

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 9:32 PM IST

नोएडा के मधुबन बिहार कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Breaking News

नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली ईकोटेक 3 क्षेत्र स्थित कुलेसरा के मधुबन बिहार कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक प्रीति की शादी 4 वर्ष पूर्व सिकंदराबाद के नंदगढ़ी गांव के रहने वाले कालू राम के साथ हुई थी, जो पेशे से डॉक्टर है और उसका अपना क्लीनिक है. शादी के बाद कालूराम अपनी पत्नी के साथ कुलेसरा के मधुबन कॉलोनी में आकर रहने लगा था.

प्रीति के परिवार वालों का आरोप है कि कालूराम और उसके परिवार के लोग प्रीति को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. उनका कहना था कि कालूराम डॉक्टर होने के बावजूद उसके परिवार वालों ने उसे दहेज में कुछ नहीं दिया है, वह उसके साथ मारपीट भी करते थे.

ये भी पढ़ें: Suspicious Death in Delhi: चौथी मंजिल से गिरने से युवती की मौत, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज

प्रीति के भाई अनिल कुमार ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद उन लोगों ने जमीन बेचकर प्रीति की शादी में 8 से 10 लाख रुपए खर्च किए थे और समय-समय पर कालूराम की आर्थिक मदद भी किया करते थे. इसके बावजूद प्रीति का दहेज के लिए उत्पीड़न किया जा रहा था और के साथ मारपीट की जा रही थी. दोपहर में कालूराम का फोन आया था, जिसमें उसने कहा कि तुम्हारी बहन ने कुछ कर लिया है. जब मैं वहां पहुंचा तो प्रीति जमीन पर मरी हुई पड़ी थी.

पुलिस ने प्रीति के पिता नेत्र राम की तहरीर पर कालू और उसके घर वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/नोएडा: कोतवाली ईकोटेक 3 क्षेत्र स्थित कुलेसरा के मधुबन बिहार कॉलोनी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने विवाहिता के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक प्रीति की शादी 4 वर्ष पूर्व सिकंदराबाद के नंदगढ़ी गांव के रहने वाले कालू राम के साथ हुई थी, जो पेशे से डॉक्टर है और उसका अपना क्लीनिक है. शादी के बाद कालूराम अपनी पत्नी के साथ कुलेसरा के मधुबन कॉलोनी में आकर रहने लगा था.

प्रीति के परिवार वालों का आरोप है कि कालूराम और उसके परिवार के लोग प्रीति को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. उनका कहना था कि कालूराम डॉक्टर होने के बावजूद उसके परिवार वालों ने उसे दहेज में कुछ नहीं दिया है, वह उसके साथ मारपीट भी करते थे.

ये भी पढ़ें: Suspicious Death in Delhi: चौथी मंजिल से गिरने से युवती की मौत, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज

प्रीति के भाई अनिल कुमार ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद उन लोगों ने जमीन बेचकर प्रीति की शादी में 8 से 10 लाख रुपए खर्च किए थे और समय-समय पर कालूराम की आर्थिक मदद भी किया करते थे. इसके बावजूद प्रीति का दहेज के लिए उत्पीड़न किया जा रहा था और के साथ मारपीट की जा रही थी. दोपहर में कालूराम का फोन आया था, जिसमें उसने कहा कि तुम्हारी बहन ने कुछ कर लिया है. जब मैं वहां पहुंचा तो प्रीति जमीन पर मरी हुई पड़ी थी.

पुलिस ने प्रीति के पिता नेत्र राम की तहरीर पर कालू और उसके घर वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.